राशन कार्ड धारकों की बल्ले बल्ले, सरकार 3 सिलेंडर दे रही फ्री, लाभ लेने के लिए 7 दिन में करें ये जरूरी काम

बीते 2 सालों में महामारी ने देश में ऐसा कहर बरपाया था जिससे लोगों की नौकरी जाने के साथ ही कई लोगों के उद्योग धंधे तक बंद हो गए थे। ऐसे में लोग सड़कों पर आ गए इतना ही नहीं कई लोग जो गांव से शहर की ओर दो वक्त की रोटी कमाने के लिए आए थे। वहां वापस अपने गांव लौट गए और कई लोग इस महामारी के जद में आकर आर्थिक तंगी से अभी भी जूझ रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए मोदी सरकार ने जीतोड़ मेहनत की और हर तरह की व्यवस्था करवाई। शहर से लेकर गांव तक आलम यह हो गया था लोगों के पास दो वक्त का राशन नहीं बचा था। कई लोग आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके थे। ऐसे में सरकार ने उनकी मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया और गरीब कल्याण योजना से लाभ पहुंचाया गया।

google news

साल में 3 गैस सिलेंडर मिलेंगे फ्री

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा सभी राज्यों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। एक योजना महत्वपूर्ण है जोकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना है जिसके तहत गरीबों को राशन बांटा जाता है। इसके साथ जिन लोगों के पास राशन कार्ड है ऐसे उपभोक्ताओं के लिए एक बहुत ही खुशखबरी वाली खबर सामने आई है। राशन कार्ड धारकों को अब सरकार की तरफ से साल में तीन फ्री गैस सिलेंडर दिए जा रहे हैं। अगर सरकार की इस योजना का लाभ लेना है तो इसके लिए कुछ शर्ते हैं जिसे ध्यान में रखकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

अंत्योदय कार्ड आधारकों को मिल रहा लाभ

अगर आपके पास राशन कार्ड है और देव भूमि उत्तराखंड के निवासी हैं यहां पर सरकार की तरफ से अंत्योदय कार्ड जिन लोगों के पास है उन्हें साल में तीन गैस सिलेंडर सरकार की तरफ से फ्री दिए जा रहे हैं ।अगर आपके पास भी यह कार्ड है तो इसका लाभ ले सकते हैं।

बस करना होगा आपकों ये काम

सरकार द्वारा चलाई गई योजना का अगर लाभ लेना चाहते है तो उसके लिए इसी महीने जुलाई में अंत्योदय कार्ड को ल‍िंक करा लें। अगर आप दोनों को आपस में ल‍िंक नहीं करते हैं तो आप सरकार की मुफ्त गैस स‍िलेंडर योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। इस काम को करने के लिए आपके पास सिर्फ 7 दिनों का समय बचा हुआ है। इसके लिए आपको जल्दी करना होगा और इस योजना का लाभ मिल जायेगा।

google news

इन लोगों को मिल रहा योजना का लाभ

इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने कहा कि साल में तीन सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे । अंत्योदय कार्ड धारक के साथ ही एससी एसटी और पिछड़ा वर्ग के लोग ही इस योजना के लिए पात्र माने जाएंगे। इसके साथ ही सामान्य वर्ग के लोगों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर फ्री में दिए जाएंगे। अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो सरकार के द्वारा दी जा रही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।