अब हर महीने सिलेंडर भराने की झंझट होगी खत्म, इन आसान से तरीकें से 15 दिन अधिक चलेगी गैस

मध्य प्रदेश में इस समय घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ रहे हैं जिससे आम जनता काफी परेशान हैं। बीते दिनों भी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए थे जिससे घर में खाना बनाना भी लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। इस समय एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 405.50 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। एलपीजी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी से कटौती की वजह से दाम बढ़ गए हैं। वहीं इस मामले में खाद्य जिला आपूर्ति नियंत्रक आरएस ठाकरे ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा उज्जवला योजना 2.0 चलाई गई थी। इसका टारगेट पूरा हो चुका है जिसमें 1 लाख 38000 गैस कनेक्शन में अभी भी कई लोग रिफिलिंग भी करवा रहे हैं, लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने गैस कनेक्शन की बुकिंग करवाना ही बंद कर दी है।

google news

उज्जवला के सिलेंडर को नहीं बुक करवा रहे लोग

मध्यप्रदेश में महंगे होते गैस सिलेंडर की वजह से आम जनता काफी परेशान है। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा उज्जवला योजना 2.0 भी चलाई गई थी। जिसका टारगेट भी सरकार की तरफ से पहले ही पूरा कर लिया गया है, लेकिन इसमें कुछ ही लोग बचे हैं जो गैस सिलेंडर खत्म होने के बाद फिर से बुकिंग करवाते हैं, क्योंकि बढ़ते गैस सिलेंडर की कीमतों की वजह से आम जनता काफी परेशान है ।ऐसे में लोगों ने फ्री में दिए गए कनेक्शन के सिलेंडरों को बुक करवाना ही बंद कर दिया है।

20 फीसदी रह गई बुकिंग

इस मामले में जानकारी देते हुए ग्वालियर चंबल एलपीजी फेडरेशन के समन्वयक श्यामानंद शुक्ला ने कहा कि सिलेंडर के दाम महंगे होने की वजह से सब्सिडी नहीं बढ़ने से उज्जवला की बुकिंग में काफी अंतर नजर आया है। बिक्री 20 फ़ीसदी से भी कम रह गई है। लगातार बढ़ते सिलेंडर के दाम की वजह से लोगों के महीने भर का बजट बिगड़ता जा रहा है, लेकिन सिलेंडर के दाम तो बढ़ रहे हैं इसके बावजूद आप अपने घर में गैस की बचत कर सकते हैं।

इस तरह करें घर में गैस की बचत

कई बार होता है कि लोग अपने घर में सिलेंडर जल्दी खत्म हो जाने की वजह से परेशान हो जाते हैं, लेकिन जिस तरह लोग बिजली की बचत करते हैं उसी तरह गैस सिलेंडर में भी बचत कर सकते हैं। इसके लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं। जिसके बारे में इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं। अगर आप घर में चना दाल, राजमा या चावल बना रहे हैं तो उसे आधे घंटे पहले पानी में भिगो कर रख देंगे तो इससे आपके घर की गैस की बचत होगी साथ ही कम समय में खाना भी बन जाएगा।

google news

वहीं अगर आप घर में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करेंगे तो इसमें कम गैस की खपत होगी और खाना भी जल्दी तैयार होगा। अगर आप सब्जी कढ़ाई में बना रहे हैं तो इसमें सबसे ज्यादा गैस लगती है। अगर आप घर में कोई डिस्क बना रहे हैं तो उस समय गैस की बचत करने के लिए सारी चीजों को तैयार कर अपने पास रख ले। जिससे गैस की कम बचत होगी और जल्दी-जल्दी आप उस डिस्क को तैयार कर गैस की बचत कर सकते हैं। वहीं कई बार लोग बिना ढके खाना तैयार करते हैं ऐसे में गैस अधिक खपत होती है, लेकिन अगर आप किसी भी डिस्क को बनाते समय ढककर बनाएंगे तो इसमें गैस की कम बचत होगी।

इस भी बचा सकते है गैस

वहीं सब्जी को पकाने से कम से कम 1 से 2 घंटे पहले फ्रीज से निकाल कर बाहर रख लें ।इससे गैस की खपत कम होगी। जब वहां रूम टेंपरेचर पर आ जाए तभी इन्हें पकाने का काम करें। इसके साथ ही ग्रिल्ड रेसिपी कभी भी गैस पर नहीं बनाएं। इससे गैस के अधिक खपत होती है। वहीं खाना बनाते समय जरूरत के हिसाब से पानी का उपयोग करें ज्यादा पानी डालने से जहां आपके सब्जी आदि देर में बनती है ।वहीं पानी सूखने में भी गैस अधिक खर्च होता है ।अगर इन टिप्स को आपने अपना लिया तो आपका गैस जल्दी खत्म नहीं होगा और आपको परेशानियों से भी थोड़ी निजात मिलेगी।