SBI ग्राहकों की बल्ले बल्ले, अब घर बैठे 24 घंटे 7 दिन मिलेगी ये सुविधा, जारी किए ये 2 खास नंबर

अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए कई सुविधा में बदलाव करने के साथ ही कई तरह की सुविधा दे रही है। ऐसे में अब ग्राहक बार-बार बैंक के चक्कर लगाए बिना पूरे काम कर सकते हैं। इसके लिए बैंक की तरफ से 2 टोल फ्री नंबर जारी कर दिए हैं जो कि हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे चालू रहेंगे। इतना ही नहीं रविवार को भी इन टोल फ्री नंबर की मदद से अपना काम कर सकते हैं।

google news

24 घंटे 7 दिन मिलेगी ये सुविधा

एसबीआई की तरफ से 2 टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। उसकी मदद से ग्राहकों को बैंक जाने के बजाय घर बैठे 5 महत्वपूर्ण काम पूरे कर सकते हैं। इसमें खास बात यह है कि ग्राहकों को इन दोनों नंबरों से हफ्ते के सातों दिन और 24 घंटे सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं ग्राहकों को रविवार के दिन भी फायदा मिलेगा। इसकी जानकारी एसबीआई की तरफ से दी गई है। अगर आप भी एसबीआई के ग्राहक हैं तो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

ट्वीट कर जारी किए ये 2 नंबर

भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से टोल फ्री नंबर जारी करने की जानकारी ट्वीट कर दी है। एसबीआई ने दो टोल फ्री नंबर जारी किए हैं जो कि 81001234 और 18002100 है। बता दें कि ग्राहक इन दोनों टोल फ्री नंबर की मदद से 5 तरह की बैंकिंग सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसमें ग्राहकों को स्मार्टफोन की आवश्यकता नहीं है, बल्कि इन नंबरों पर कॉल कर इसका लाभ ले सकते हैं।

जानिए इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

एसबीआई की तरफ से जो टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर मिस कॉल कर पांच सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इनमें ग्राहक अकाउंट बैलेंस और पिछली बार ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। ग्राहक इन नंबर पर कॉल कर अपना कार्ड ब्लॉक और नए कार्ड के स्टेटस के बारे में भी जान सकते हैं ।इसके साथ ही चेक के डिस्पैच स्टेटस की जानकारी भी ले सकते हैं। नंबर के जरिए ग्राहक टीडीएस कटौती से जुड़ी जानकारी भी ले पाएंगे ।इसके अलावा इंटरेस्ट सर्टिफिकेट को ईमेल के माध्यम से जमा कर सकते हैं ।इसके साथ ही ग्राहक पुराना एटीएम ब्लॉक होने के बाद नए एटीएम के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

google news