बैंकिंग सेक्टर में जाने का सुनहरा मौका, SBI ने निकाली बंपर पदों पर भर्ती, इन शहरों में इतनी तारीख तक करें आवेदन

इस समय कई युवा सरकारी नौकरी की तलाश में लगे हुए हैं। अगर आप बैंकिंग सेक्टर में जाने का सपना देख रहे हैं तो आपके पास एक बहुत ही सुनहरा मौका है। दरअसल भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें उम्मीदवार युवा एसबीआई क्लर्क भर्ती का इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार पूरा हो गया है। अगर आप क्लर्क भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे तो इन पदों से जुड़ी पूरी जानकारी हम आपको बता रहे हैं।

google news

5 हजार पदों पर निकाली भर्ती

इस समय बेरोजगारी चरम पर है और कई युवा नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं। कई युवा बैंकिंग सेक्टर में नौकरी के इंतजार में बैठे हैं। सरकारी कोचिंग में पैसे भर रहे हैं। इसी बीच अब एसबीआई की तरफ क्लर्क कैडर में जूनियर एसोसिएट के 5000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। 7 सितंबर यानी बुधवार से इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तारीख 27 सितंबर 2022 है।

इन शहरों में भी कर सकते है आवेदन

एसबीआई की तरफ से जिन 5008 पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह भार्ती अलग-अलग शहरों के लिए निकाली गई है। इसमें राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, समेत चंडीगढ़, चेन्नई, भुवनेश्वर, हैदराबाद, जयपुर, केरल, लखनऊ, अहमदाबाद, बेंगलुरु शामिल है। इसके अलावा सबसे अधिक भर्ती महाराष्ट्र के शहरों में होनी है जिसके बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक भर्ती होगी ।यहां पर कई युवा बैंकिंग सेक्टर में अपना भविष्य बनाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं।

29 अक्टूबर को जारी होगा एडमिट कार्ड

जानकारी मिली है कि एसबीआई क्लर्क आके इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन नवंबर के महीने में होगा। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा इसलिए इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवारों को 7 सितंबर 2020 एसबीआई क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो रहा है ।27 सितंबर 2020 लास्ट डेट है वहीं 29 अक्टूबर इस परीक्षा से जुड़ा एडमिट कार्ड भी जारी हो जाएगा।

google news