उच्च शिक्षा विभाग की बड़ी घोषणा, कॉलेजों में ए​डमिशन के लिए बदले नियम, हजारों विद्यार्थियों को होगा ये फायदा

मध्य प्रदेश में इस समय कॉलेजों के एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया जारी है। इसी बीच उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए एक बहुत अच्छी राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल कॉलेजों में दाखिले के लिए जारी ऑनलाइन काउंसलिंग के नियमों में बदलाव की घोषणा कर दी गई है। इससे आर्थिक राजधानी इंदौर के हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। दरअसल जो विद्यार्थी अल्पसंख्यक कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं। उनके लिए इन कॉलेजों में सीट अलॉटमेंट के लिए 1:1 अनुपात के नियम को हटा दिया गया है।

google news

इन 37 कॉलेजों के पास प्राप्त है अल्पसंख्यक दर्जा

दरअसल इन कॉलेजों में अब एडमिशन लेने के नियम को बदल दिए गए हैं। जिससे अब अल्पसंख्यक कॉलेजों में सभी समुदाय के विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं। अरिहंत कॉलेज, विशिष्ट कॉलेज, गुजराती कॉलेज, जैन दिवाकर कॉलेज, अक्षय अकेडमी, रेनेसा कॉलेज, समीर करीब 37 कॉलेजों के पास अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त है, लेकिन अब इनके नियमों में बदलाव कर दिया गया है जिसका फायदा हजारों विद्यार्थियों को मिलने वाला है। पिछले साल की बात करें तो इन कॉलेजों को काउंसलिंग से फ्री रखा जाता था, लेकिन इस बार उच्च शिक्षा विभाग ने इन्हें काउंसलिंग में शामिल करने के साथ ही सीट अलॉटमेंट के लिए 1:1 अनुपात के नियम को हटा दिया गया है।

कुलपति नरेंद्र धाकड़ ने कहीं ये बात

इसलिए हम को हटाए जाने के बाद अन्य समुदाय के विद्यार्थियों को भी सीट मिल जाएगी। कॉलेज ने अल्पसंख्यक का दर्जा हासिल किया और दूसरी सीट अन्य समुदाय के विद्यार्थियों को मिलती है। इस फार्मूले के कारण ऑनलाइन काउंसलिंग के पहले चरण में ही कई छात्रों को अर्जेंट में नहीं मिला है। दूसरी और कालेजों को भी कम सीट मिली है। इसके बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव से अल्पसंख्यक महाविद्यालय संघ ने मिलकर इस फार्मूले को हटाने की मांग की थी। उसके बाद कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र धाकड़ ने मंत्री को अल्पसंख्यक मार्गदर्शी सिद्धांत एवं प्रक्रिया 2007 के बिंदु के क्रमांक 02 का हवाला देते हुए कहा था कि अल्पसंख्यक काले किसी भी गैर को प्रवेश करने के लिए मना नहीं कर सकेंगे।

वहीं इस मांग को पूरी होने के बाद सोमवार को उज्जैन पहुंच कर कॉलेज प्रोपेसरों के प्रतिनिधि मंडलों ने मंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही प्रोफेसर नरेंद्र धाकड़ प्रोफ़ेसर आना सिखवाल समेत कई प्रचार ही शामिल रहे। इस दौरान धाकड़ ने जानकारी दी कि सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिससे अब प्रदेश में सबसे अधिक एडमिशन किए जाएंगे।

google news