10वीं-12वीं में फेल विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानिए कब होगी परीक्षा

10वीं -12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल जिन विद्यार्थियों को माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में सप्लीमेंट्री आई है उनकी परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विद्यार्थी सप्लीमेंट्री की परीक्षा देने के लिए 21 मई तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसमें 12वीं में केवल एक विषय में फेल और 10 दिन में दो विषय में फेल स्टूडेंट ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए एमपी बोर्ड की तरफ से आवेदन करने के लिए एक mpbse.nic.in वेबसाइट जारी कर दी गई है जिस पर आवेदन कर सकते हैं।

google news

जानिए कब मिलेंगे परीक्षा के प्रवेश पत्र

माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा 10वीं 12वीं के विद्यार्थियों की सप्लीमेंट्री परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 21 मई तक आवेदन करने की अंतिम तिथि रखी गई है। इसके बाद विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं। वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा 21 जून से 30 जून तक आयोजित की जाएगी। वहीं 5 जून से ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी मिल जाएंगे। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं में फेल विद्यार्थियों के लिए भी रुक जाना नहीं योजना के तहत एक और मौका दिया जा रहा है। छात्रों को आवेदन करने के लिए 350 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।

जानिए कब से शुरू होगी परीक्षा

बता दें कि 12वीं के विद्यार्थियों की पूरक परीक्षा 20 जून को आयोजित की जाएगी ।वहीं दसवीं की परीक्षा 21 जून से 30 जून तक आयोजित होगी। इसमें 21 जून हिंदी, 22 जून गणित और 23 जून को उर्दू की परीक्षा आयोजित होगी। वही 24 जून को सोशल साइंस, 25 को साइंस और 27 को इंग्लिश, 28 को संस्कृत, 29 को मराठी गुजराती पंजाबी सहित अन्य भाषा की एग्जाम आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों की परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रखा गया है।

दरअसल विद्यार्थियों को इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए 350 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से कराई जाएगी। वहीं परीक्षा की ओर भी जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

google news