इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, एसबीआई दे रही कम ब्याज पर अधिक लोन, फटाफट उठाए लाभ

देश में बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों की वजह से अब लगातार इलेक्ट्रॉनिक वाहन लांच हो रहा है। इन इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को खरीदने में लोग काफी रुचि दिखा रहे हैं। बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की मांग से अभी अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग महीनों में कितनी हो रही होगी। भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2023 तक देश की सड़कों पर 100% इलेक्ट्रिक वाहन लाना है। ऐसे में सरकार की तरफ से वाहन खरीदने वाले लोगों को सब्सिडी दी जा रही है। इसके साथ ही अब लोग अधिक से अधिक वाहन खरीदें इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। इसके साथ ही बैंकों ने भी आपके पार्टी लोन देकर इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को प्रोत्साहित किया।

google news

एसबीआई देगी इले​क्ट्रॉनिक वाहनों के लिए लोन

दरअसल भारत में कई इलेक्ट्रॉनिक वाहन लांच किए जा रहे हैं। अब एसबीआई की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने वालों को लोन देने की पेशकश की ऐसे में इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने वालों को सस्ता ब्याज दिया जाएगा। एसबीआई के ग्रीन कार लोन योजना का उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना है। भारतीय स्टेट बैंक कि यह लोन योजना वाहन की लागत का 90% वित्त पोषित करती है। एसबीआई हरित वाहन ऋण योजना पर 0.20 प्रतिशत कम ब्याज वसूल करेगी।

ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा महंगी ईएमआई का बोझ

एसबीआई की तरफ से दिए जा रहे कम लोन से इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने वालों को काफी लाभ मिलेगा। आमतौर पर 750 से ऊपर के क्रेडिट स्कोर को लोन के लिए उपयुक्त माना जाता है। अगर आपका स्कोर 250 से अधिक है तो आप 7.2 5% ब्याज पर लोन ले सकेंगे। लोन की अवधि के दौरान आपको काफी लाभ दिया जाएगा। लोन चुकाने की अवधि 8 साल तक बढ़ाई जा सकती है। इसलिए आपको महंगी ईएमआई का बोझ नहीं पड़ेगा।

बता दें कि इस में सरकारी कर्मचारियों की वार्षिक आय 3 लाख से ज्यादा है। उन्हें 48 गुना अधिक लोन दिया जाएगा ।इसके अलावा व्यापारी और निजी नौकरी करने वाले आईटीआर और लोन के पुण्य भुगतान मूल्य की गणना के आधार पर शुद्ध लाभ का 4 गुना ऋण प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा कृषि से जुड़े लोग जिनकी आय 4 वर्ष से कम है उन्हें वार्षिक आय का 3 गुना लोन दिया जाएगा।

google news

जाने किन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता

एसबीआई की तरफ से लोन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं को 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान पत्र, पासपोर्ट पैन कार्ड, वोटर आईडी, कार्ड आधार कार्ड के साथ ही कृषि क्षेत्र के आवेदन के लिए भूमि के कागजात और वेतन पर्ची होना जरूरी है। इन दस्तावेजों के आधार पर आपको आराम से बैंक की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने के लिए लोन प्राप्त हो सकता है।