देखें महाकाल लोक की भव्यता, भक्ति और कलाकृति का बेजोड़ संगम इससे पहले शायद ही आपने कहीं देखा हो

Mahakal Corridor Video: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल जो कि उज्जैन नगरी में स्थित है जहां देश और दुनिया से हजारों श्रद्धालु हाजिरी लगाने के लिए पहुंचते हैं ऐसे में लंबे समय से महाकाल कॉरिडोर का इंतजार किया जा रहा था जो कि अब जल्द ही पूरा होने वाला है। कल यानी 11 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में पहुंचेंगे और महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे।

google news
Mahakal Lok

इससे पहले जोर शोर से तैयारियां चल रही है जिसकी तस्वीर और वीडियो काफी मनमोहक है एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर सोनू सोनू निगम भी आज अपनी प्रस्तुति देते हुए नजर आने वाले हैं। सभी महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले एक वीडियो सामने आया है जो लोगों को मन मोह रहा है।

Mahakal Lok 1

सामने आए इस वीडियो को प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा साझा किया गया है जो कि उनके ट्विटर अकाउंट से सामने आया है। यह वीडियो सामने आने के बाद से ही काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना हुआ है। वीडियो ने लोगों की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। माननीय मुख्यमंत्री ने इस वीडियो के माध्यम से महाकाल लोकगीत सुंदरता और भव्यता को दिखाया है। जिसका नजारा आपका भी मन में हो सकता है।

900 मीटर से भी लंबा है महाकाल कॉरिडोर

इस अद्भुत वीडियो को साझा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा है कि एक नए युग की शुरुआत का शंखनाद हो चुका है। गौरतलब है कि शिवभक्त पिछले काफी समय से महाकाल कॉरिडोर के लोकार्पण का इंतजार कर रहे थे जो कि आप जल्द ही पूरा होने वाला है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे जिसको लेकर सारी तैयारियां हो चुकी है। जिसका शिवभक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

google news

महाकाल कोरिडोर की बात की जाए तो यहां 900 मीटर से भी ज्यादा लंबा बना हुआ है। इतना ही नहीं इसको बनाने के लिए तकरीबन 856 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। लेकिन इस महाकाल लोग की सुंदरता सभी का मन मोह रही है। आपको बता दें कि इस तरह का कॉरिडोर और कहीं भी देखने को नहीं मिलता है। जबसे महाकाल कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है उसके बाद से ही आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जो कि कल के बाद चालू कर दिया जाएगा।