शिवराज सरकार किसानों को दे रही 25 प्रतिशत सब्सिडी, अब करना होगा ये काम

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार कई योजना चला रही है जिसमें किसानों को लाभ दिया जा रहा है। इसी बीच किसानों के लिए डेयरी फार्मिंग योजना चलाई जा रही है। इसके तहत युवाओं को सरकार की तरफ से 25% सब्सिडी दी जा रही। जिससे युवा डेरी फार्मिंग चलाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। शिवराज सरकार के द्वारा कई तरह की योजना चलाई जा रही है, लेकिन जागरूकता के अभाव की वजह से आज भी कई युवा इस तरह की योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए बेहतर विकल्प सामने आया है।

google news

इस योजना के तहत मिल रही सब्सिडी

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है जिसमें अब किसानों को डेयरी फार्मिंग के लिए 25% तक सब्सिडी दी जा रही है। वहीं कई पशुपालक इस योजना से अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन विभाग के द्वारा 2005—06 में नाबार्ड के अंतर्गत डेयरी और क्वालिटी के लिए उद्यम पूंजी योजना नामक एक पायलट योजना की शुरुआत की गई थी जिसे 2010 में डेयरी उद्यमिता विकास योजना का नाम दिया गया था इससे अभी तक कई युवा जुड़े हैं और इससे लाभ भी ले रहे हैं।

जानिए इस योजना के उद्देश्य

दरअसल सरकार के द्वारा डेयरी फार्म की स्थापना के लिए 25% तक सब्सिडी दी जा रही है जिसमें दूध के उत्पादन के लिए आदरणीय डेयरी फार्म की स्थापना को बढ़ावा देना। दूध को व्यवसाय स्तर पर संभालने के लिए गुणवत्ता और पारंपरिक तकनीक का अध्ययन करना। असंगठित क्षेत्र में रचनात्मक परिवर्तन लाना ताकि दूध का प्रारंभिक प्रसंस्करण ग्राम स्तर पर ही किया जा सके ।वहीं बछिया पालन को प्रोत्साहित करना जिससे अच्छे प्रजनन स्टाफ का संरक्षण किया जा सके। मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के लिए स्वरोजगार उत्पन्न करना और बुनियादी ढांचे प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए भी नियम बनाए गए हैं इसमें किसान व्यक्तिगत उतनी गैर सरकारी संगठन कंपनियां आवेदन कर सकती है। इसके साथ ही तो दुग्ध संघ डेयरी सहकारी समितियां भी इसका लाभ ले सकती है। वहीं इस परियोजना लागत का 25% एसटी एससी किसानों के लिए 33.33 सब्सिडी के तौर पर किसानों को दिया जाता है। इसमें आवेदन करने के लिए एक आधिकारिक वेबसाइट भी दी गई है जिस पर जाकर आसानी से लाभ ले सकते हैं।

google news