दीपावली से पहले आमजनता को झटका, दूध की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी, जानिए नई दरें

मध्यप्रदेश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इसी महंगाई के बीच दीपावली से पहले एक बार फिर अमोल कंपनी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। अभी 1 लीटर फुल क्रीम अमूल दूध के पैकेट के लिए 61 रुपए के बजाए 63 रुपए देना पड़ेंगे। वहीं आधा लीटर दूध की कीमत 30 रुपए से बढ़ाकर 31 रुपए कर दी गई है। ऐसे में त्योहारों से पहले आम जनता के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

google news

दूध में अचानक हुई 2 रुपए की बढ़ोतरी

जानकारी मिली है कि भैंस के दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। नई दरें मध्य प्रदेश समेत गुजरात राज्य को छोड़कर सभी राज्यों पर आज से प्रभावी हो गई है। गुजरात में विधानसभा चुनाव के चलते फिलहाल अमूल कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। पहले अगस्त और उससे पहले मार्च में भी प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी।

दूध की कीमतें बढ़ाने के बीचे क्या है कारण

दरअसल अभी तक अमूल दूध की ओर से दाम बढ़ाने की किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अगस्त में अमूल ने चीन से बढ़ाई थी तब इसका कारण ऑपरेशन कास्ट और मिल्क प्रोडक्शन कास्ट में बढ़ोतरी बताया गया था। कंपनी ने बताया पिछले साल की तुलना में पशु चारे की कीमत लगभग 20 फ़ीसदी बढ़ गई है। इनपुट कास्ट और पशु आहार में इजाफे को देखते हुए अमोल फेडरेशन से दूध दुग्ध संघों ने पिछले साल की तुलना में किसानों के दूध खरीद मूल्य में 8-9 बढ़ोतरी की है।

दूध कीमत बढ़ने से आमजनता को राहत

अमूल दूध के द्वारा लगातार कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। ऐसे में एक बार फिर दीपावली से पहले अमूल कंपनी ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है जिससे आम जनता को बड़ा झटका लगा है। हालांकि यह बड़ी हुई दूध की कीमत की वजह से त्यौहार में अधिक दूध लगता है। कई जगह मिठाई भी बनाई जाती है ऐसे में अब उन्हें दूध ही महंगा पड़ेगा तो मिठाई बनाने के लिए काफी अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा।

google news