दूसरी बार प्रमोद सावंत के सिर पर सजा ताज, सीएम पद की ली शपथ

5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद मुख्यमंत्री और विधायकों के द्वारा शपथ ग्रहण का दौर जारी है। बीते दिनों जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री मंत्री की शपथ ग्रहण की है । वहीं गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत ने भी दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इनके साथ ही भाजपा के 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है।

google news

दरअसल सोमवार को गोवा के तालेइगाओ में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रमोद सावंत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। इनके साथ अन्य और करीब 8 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। हालांकि कई अटकलों के बाद प्रमोद सावंत ने गोवा की कमान संभाली है।

केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने सावंत के नाम मुहर लगाई है। हालांकि प्रमोद सावंत दूसरी बार गोवा के मुख्यमंत्री बने है इनका कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा है और अब ऐसे में बीजेपी केसीएम होने के नाते यह कई तरह के विकास कार्य करते हैं और गोवा वासियों के लिए कई तरह की सौगात दे रहे है बता दें कि प्रमोद सावंत लोगों की पहली चॉइस रही है इसलिए लोगों ने उन्हें दूसरी बार भी सीएम के रूप में देखा है।

40 सीटों पर हुआ था विधानसभा चुनाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा में 40 सीटों पर चुनाव हुए थे। जिसके परिणाम 10 मार्च को ही घोषित किए गए थे। इसमें भाजपा ने भारी बहुमत नहीं मिल पाया था अपनी बहुमत बनाने के लिए उन्हें एक दरकार थी जिसके बाद महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के 3 विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया। इसके बाद कुछ निर्दलीय विधायक भी तैयार हो गए। जिसके बाद बीजेपी की पार्टी बन गई। हालांकि चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 20 सीटें ही मिली थी, लेकिन अन्य पार्टियों के और निर्दलीयों के समर्थन के बाद भाजपा ने अपनी सरकार बना ली है।

google news