देश के इं​जीनियरों का कमाल, 26 दिन में बना दी ये रेलवे सुरंग, जानिए खासियत

भारत में लगातार सड़क के साथ ही रेल नेटवर्क को बढ़ाने को प्राथमिकता दी जा रही है। लगातार परिवहन विभाग के द्वारा एक शहर से दूसरे शहर को जोड़ने के लिए मुख्य सड़कों के साथ ही पुल और रेलवे के लिए सुरंगे बनाई जा रही है। कई जगह भारतीय रेलवे की तरफ से ट्रेन को दूरदराज स्थित जगह पर पहुंचाने के लिए पहाड़ी वाले स्थानों से जुड़ने के लिए सुरंगे बनाई जा रही है जिससे कि रेलवे नेटवर्क एक जगह से दूसरी जगह पर आसानी से जोड़ सकें। देश में कई लंबी लंबी सुरंगे हैं। जिनमें से सबसे लंबी रेल सुरंग पीर पंजाल रेलवे सुरंग है। इसकी लंबाई 11.2 किलोमीटर की है।

google news

ये है देश की सबसे बड़ी परिवहन टनल

दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा देश में सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है। इसके साथ ही कई रेलवे सुरंगे बनाई जा रही है। ऐसे में अगर देश की सबसे बड़ी सुरंग की बात करें तो वहां पीर पंजाल रेलवे सुरंग है। यह सुरंग एशिया की दूसरी सबसे बड़ी रेलवे सुरंग होने का दर्जा प्राप्त कर चुकी है। वहीं अगर सड़क परिवहन की बात करें तो अटल टनल को देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का दर्जा मिल चुका है। इस टनल को श्यामा प्रसाद मुखर्जी टनल के नाम से जाना जाता है ।ऐसे में अब हम आपको एक ऐसे रेलवे टनल के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे बहुत कम समय में बना कर कीर्तिमान रच दिया है।

26 दिनों के अंदर बनाई गई ये टनल

वैसे हमारे देश में कई रेलवे टनल और सड़क परिवहन की टनल बनी हुई है, लेकिन इन्हें बनाने में काफी वक्त लग जाता है ।अब हम आपको देश की एक ऐसी रेलवे सुरंग के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी चर्चा चारों और हो रही है। यह टनल महज 26 दिनों में पहाड़ तोड़कर तैयार की गई है। दरअसल टनल को बनाने में 1 साल का समय गुजर जाता है, लेकिन इस टनल को महज 1 महीने के अंदर ही बनाकर तैयार कर दी गई है। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यह टनल कहां पर है तो आपको बता दें कि यह टनल उत्तराखंड के ऋषिकेश में है। इस चैनल को ऋषिकेश और कर्ण प्रयाग मार्ग के बीच में 26 दिनों के अंदर बनाया गया है।

जानिए इस टनल में कितनी लगी लागत

इस रेलवे सुरंग को बनाने का काम देश की सबसे अब्बल दर्जे की इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टूब्रो को दिया गया था ।जिसने इस सुरंग को महज 26 दिनों में बना कर एक नया रिकॉर्ड देश में कायम किया है। पहाड़ तोड़कर बनाई गई इस सुरंग की लंबाई करीब 1 किलोमीटर है। यह सुरंग उत्तराखंड में है जो कि ऋषिकेश और कर्णप्रयाग मार्ग को जोड़ेगी। इस रेल परियोजना को 16216 करोड़ की परियोजना बताई गई है।

google news

मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई

इस परियोजना के अंतर्गत शिवपुरी से लेकर ब्यास के बीच में सुरंग बनाई गई जो कि 1 किलोमीटर की है ।इसे 26 दिनों में बनाकर तैयार किया गया है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रेलवे विकास निगम और इंजीनियर कंपनी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वहां की स्थिति बहुत ही कठिन थी, लेकिन इतनी कठिन स्थिति के बावजूद भी इस कंपनी ने इस टनल को बनाकर सभी को अचंभित कर दिया है।