अमरनाथ में मची तबाही पर भारी पड़ रही आस्था, सुनिए मध्यप्रदेश के इंदौर के श्रद्धालुओं की जुबानी तबाही की कहानी

इस समय अमरनाथ में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। बादल फटने की वजह से कई लोग हादसे का शिकार हो गए हैं। आलम यह है कि लोगों का एक दूसरे से साथ भी छूट गया है। इस तबाही में किसी का मोबाइल बह गया तो किसी का सामान, लेकिन इसके बावजूद भी आस्था का सैलाब कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश से रविवार को 1 दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए रवाना हो गया है। अमरनाथ में बादल फटने से तबाही मची हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में बाबा अमरनाथ बर्फानी के प्रति आस्था अटूट बनी हुई है।

google news

तबाही के मंजर में अपना का छूटा साथ

बता दें इस समय मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से अमरनाथ यात्रा के लिए बड़ी संख्या में लोग निकल रहे हैं, लेकिन इस समय अमरनाथ में आलम यह है कि वहां पर बारिश की वजह से बादल फट गए हैं। जिससे तबाही मची हुई है। कई लोग काल के आगोश में समा गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं की आस्था कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस तबाही में किसी का मोबाइल तो किसी का सामान बहने के साथ ही कई लोगों का अपनों से साथ छूट गया है। लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में बाबा अमरनाथ बर्फानी के प्रति आस्था अटूट बनी हुई है।

इंदौर से 800 श्रद्धालु यात्रा पर निकलें

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के स्वच्छ शहर इंदौर से करीब 800 श्रद्धालु बाबा अमरनाथ की यात्रा पर रवाना हो गए। यह श्रद्धालु ओम जटाशंकर प्रमाणित सेवा समिति की तरफ से जा रहे हैं। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के जयकारे लगाते हुए निकल पड़े हैं। इसमें महिलाएं बच्चे शामिल हैं। हर किसी के हौंसले बुलंद हैं। उनका कहना है कि बाबा अमरनाथ के दर्शन जरूर करके आएंगे।

श्रद्धालुओं ने बताया अमरनाथ का हाल

श्रद्धालुओं ने बताया कि वहां अमरनाथ यात्रा पर जा रहे थे जिस जगह घटना हुई थी उससे वहां 12 किलोमीटर इधर थे। श्रवण ओझा ने कहा कि अमरनाथ गुफा व काली माता टेकरी के बीच में यह घटना घटित हुई थी ।रास्ते में बालटाल से गुफा की दूरी करीब 12 किलोमीटर है। उससे चढ़ाई भी कम है। दूसरे रास्ते से गुफा की दूरी 14 किलोमीटर है और संगम तब तक पहुंचना पड़ता है। इस पर चढ़ाई अधिक रहती है। इसलिए पैदल चलने वाले लोग इसी रास्ते से जाते हैं।

google news