‘द कश्मीर फाइल्स के लिए पूरा हॉल कराया बुक, महाकाल मंदिर समिति से जुड़े लोगों ने देखी फिल्म, इस नजारे को देख रह गए हैरान

देशभर के सिनेमाघरों में 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक तरफ इस फिल्म को लेकर जहां सियासत चल रही है। वहीं दूसरी ओर जनता के द्वारा इस फिल्म को काफी प्यार भी मिल रहा है। इसमें कश्मीरी पंडितों के पलायन के दर्द को दिखाया गया है। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में मंगलवार को महाकाल मंदिर के सारे पंडे पुजारियों और उनके परिवारों के लिए सिनेमा हॉल बुक करवाया। इस दौरान यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया। फिल्म द कश्मीर फाइल्स को देखने के लिए मंदिर समिति से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया।

google news

ढोल बाजे के साथ फिल्म देखने पहुंचे पंडे

दरअसल मंगलवार शाम उज्जैन महाकाल मंदिर समिति से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी फिल्म देखने पहुंचे। शाम 7:20 को सिनेमा घर में फिल्म का शो शुरू होने वाला था। इस दौरान मंदिर समिति के पंडित और कर्मचारी ढोल बाजे के साथ फिल्म देखने के लिए रवाना हुए। फिल्म देखने के दौरान किसी भी तरह की व्यवस्था ना बिगड़े इसके लिए मंदिर समिति के द्वारा व्यवस्था की गई थी। इस फिल्म को देखने के लिए अलग-अलग समय तय किया गया था।

इस दौरान मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने जानकारी देते हुए कहा कि हाल में 300 सीट बुक करवाई थी और मंदिर की धनराशि का इस दौरान जरा भी इस्तेमाल नहीं लिया गया था। फिल्म को देखने के बाद महाकाल मंदिर समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री को धन्यवाद दिया।

मंदिर पुजारी शुभम गुरु व राघव गुरु ने कहा की निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने ऐसे भयावह सच को सबके सामने लेकर आए हैं। जिससे पूरी दुनिया जान पाई है कि कश्मीरी भाइयों के साथ क्या-क्या हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी कश्मीरी भाइयों को उनकी जमीन पर सम्मान पूर्वक वापस भेजा जाए।

google news