शख्स ने नोकरी छोड़कर खरीदी 20 एकड़ जमीन, अब उसमें इस फसल से कमा रहे 50 लाख रुपये

इस समय आधुनिक खेती अपनाने में लगे हैं तकनीकी कारणों की वजह से हम लोग पारंपरिक खेती को छोड़कर नई किस्म की खेती कर रहे हैं। ऐसे में अब नई किस्म की खेती से किसान अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे किसान की कहानी बताने जा रहे हैं। जिन्होंने नौकरी छोड़कर आम की खेती की और आज अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं। महामारी के दौर में कई लोगों की नौकरी चली गई ।ऐसे में खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मक्का, चावल और फल की खेती शुरू की ऐसे में आज अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं।

google news

खेती से 50 लाख कमा रहे काका

काका साहब सावंत ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करते थे लेकिन महामारी के दौर में उनकी नौकरी चली गई ।इसके बाद उन्होंने संघर्ष भरा जीवन जिया और संघर्ष करते हुए 43 साल के काका सावंत आज नर्सरी प्लांट से सालाना 50 लाख रुपये कमा रहे है, लेकिन जब उन्होंने अपना संघर्ष शुरू किया उस दौरान लोगों के कई तरह के ताने सुनने को मिले । बताया जाता है कि इस जगह पर फसल अच्छी नहीं होती है। लोगों का कहना है कि कोंकण के अलावा कहीं भी हापुस आम नहीं होते है।

गांव में खरीदी 20 एकड़ जमीन

महामारी के बाद नोकरी जाने के बाद उन्होंने महाराष्ट्र के सांगली जिले के जाट तालुका वाले एक गांव में 20 एकड़ जमीन खरीदी लेकिन यह क्षेत्र पूरी तरह से सूखा था। बता दें कि इस गांव में 280 परिवार रहते है। काका साहब ने 2010 में आम का बगीचा शुरू किया। वहीं 5 साल बाद ही व्यापार शुरू किया और अच्छा खासा मुनाफ़ा भी कमाया।

जानिए कितने वेराइटी के आम लगाते है

वहीं सरकार की मदद के साथ ही दूसरे प्रयास से पानी की अच्छी व्यवस्था हो गई। उन्होंने 10 एकड़ में आम और 10 में चीकू, अनार, सेंव और अंगूर के पौधे लगाए । इससे 25 लोगों को रोजगार दे रहे है और अच्छा खासा मुनाफ़ा कमा रहे है। बता दें कि इनके बगीचे में 22 वेराइटी के आम के पौधे है और हर वर्ष दो लाख आम के पौधे बनाते है।

google news