औंधे मुंह गिरी सरिया और सीमेंट की कीमत, अब अचानक हो गई 32,000 भारी गिरावट, जानिए ताजा भाव

इस समय अगर घर बनाने का सोच रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है। सरिया और सीमेंट के भाव सातवें आसमान से सीधे नीचे गिर गए है। एक समय था जब सरिया की कीमत आसमान छू रही थी, लेकिन अब सीमेंट और सीमेंट की कीमत नीचे गिर गए हैं। सरिया की कीमत में 32000 टन की गिरावट देखने को मिली है। वहीं सीमेंट भी पहले के मुकाबले सामान्य दरों पर मिल रही है। कुछ महीने पहले की अगर बात करें तो सरिया की कीमत 82000 रुपये प्रति टन तक पहुंच गई थी, लेकिन अब 6000 रुपये प्रति टन के हिसाब से मिल रही है।

google news

32 हजार रुपये टन गिरा सरिया

दरअसल एक तरफ आम जनता को महंगाई की मार पड़ रही है, लेकिन दूसरी तरफ सरिया सीमेंट के दाम गिर गए हैं। सरिया की कीमत 82 हजार रुपए टर्न या लगभग 10 क्विंटल हैं। इसकी कीमत बढ़कर 8200 क्विंटल हो गई। लोगों को सरिया और सीमेंट खरीदना मुश्किल हो रहा था, लेकिन अब लगातार सरिए और सीमेंट की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। अभी वर्तमान की बात करें तो कई जगह सरिया 45000 से 50000 रुपये में मिल रहा है। यानी सरिया सीधा 32000 टर्न गिरा है। मकान बनाने वालों को काफी राहत मिली है।

इस तरह हर महीने गिरे दाम

एक समय सरिया की कीमत 82000 रुपये प्रति टन थी। वर्तमान में सरिया 45000 से गिरकर 50000 रुपये प्रति टन हो गया है। इस कीमत से करीब 82000 प्रति टन की गिरावट देखने को मिली है। अगर फरवरी माह की बात करें तो 82 हजार, मार्च 83000, अप्रैल 78000, मई 71000, मई 63000 ,जून 50000, जून 45000, 50,000 और जुलाई में ही गिरावट देखने को मिली है।

20 से 60 रुपये गिरे सीमेंट के दाम

वहीं दूसरे राज्यों में सीमेंट की बात करें तो 20 रुपये घट गई है। इसके साथ ही कई जगह पर सीमेंट में 60 रुपये प्रति बोरी की गिरावट देखने को मिली है। सीमेंट पहले जहां 400 रुपये प्रति बोरी मिल रही थी ।वहीं घटकर अब 380 रुपये प्रति बोरी मिल रही है। अगर आप घर बनाने का सोच रहे हैं तो इससे अच्छा सुनहरा मौका नहीं मिलेगा या फिर आगामी समय में भी घर बनाने का प्लान है तो अभी से ही सीमेंट और सरिया खरीद कर स्टॉक कर ले हो सकता है आगामी समय में इसके दाम बढ़ जाए।

google news