रक्षाबंधन से पहले औंधे मुंह गिरी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत, 1 अगस्त को हो गई 36 रुपये की कटौती, जानिए ताजा भाव

आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। दरअसल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बढ़ती जा रही थी, लेकिन 1 अगस्त यानी सोमवार को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपये की कटौती कर दी गई है जिसके बाद 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। हालांकि अभी इसकी कीमत 2012.50 रुपये, वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

google news

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की गिरी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किए जाते हैं। पिछले महीने की तरह इस बार भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है, जबकि 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 36 रुपये की कटौती कर दी है, जहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 2012 रुपये 50 पैसे में मिल रहा था। वहीं सिलेंडर अब 1900 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से मिलेगा।

घरेलू सिलेंडर में नहीं हुआ बदलाव

बता दें कि 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की कटौती की गई थी। पिछले महीने की शुरुआत में इस की कटौती की बड़ी कटौती की गई थी। लिहाजा सिलेंडर सस्ता हुआ था। पैसों में 198 रुपये की कटौती हुई थी जिसके बाद इसकी कीमत घटकर दिल्ली में 2021 रुपए हो गई थी ।वहीं जुलाई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी ।अब सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू ईंधन के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी।

पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने नए रेट लिस्ट जारी करती है। ऐसे में 1 अगस्त से गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव होने जा रहा है। कंपनियों ने इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखा है और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों को कम कर दिया है। पिछली बार कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्ता हुआ था जबकि घरेलू गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

google news