इस बेटी ने बना दी उड़ने वाली देश की पहली टैक्सी, जानिए भारत में कब होगी लांच, मिलेगी ये सुविधा

भारत में लोगों के पास में प्रतिभा की कमी नहीं है। अगर उन्हें अपनी काबिलियत और प्रतिभा को दिखाने का मंच मिल जाए तो वहां कभी पीछे नहीं हटते हैं। इसी बीच अब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक बेटी ने भारत की पहली उड़ने वाली टैक्सी बनाई है। इस टैक्सी को बनाकर ना सिर्फ उन्होंने अपने देश का नाम रोशन किया है, बल्कि माता-पिता का मान भी बढ़ाया है। दरअसल श्रेया रस्तोगी ने टैक्सी ई—200 बनाई है। उन्होंने इस टैक्सी को ड्रोन महोत्सव में पेश किया है।

google news

जल्द ही भारत में आयेगी उड़ने वाली टैक्सी

कहते हैं अगर इंसान के हौंसलो में दम और मन में कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो वहां किसी भी मंजिल को आसानी से पा लेता है। ऐसे में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से 2018 में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाली श्रेया रस्तोगी ने अब इस तरह की सफलता हासिल की है। उन्होंने नासा के साथ काम किया है वहां इस समय चेन्नई में रहकर 2 सीटर टैक्सी जो हवा में उड़ सकती है उसे बनाई है। इस टैक्सी का मॉडल उन्होंने भारत में हुए ड्रोन महोत्सव में पेश किया है। जानकारी मिल रही है की जल्दी ही भार में यह टैक्सी लांच हो जायेगी।

जानिए इस उड़ने वाली टैक्सी की खासियत

श्रेया रस्तोगी ने बताया कि कुछ टैक्सी की लंबाई 5 और चौड़ाई 5 मीटर है। इसका अभी छोटा मॉडल तैयार किया गया है। जिसकी लंबाई और चौड़ाई 3-3 मीटर होगी। इस टैक्सी को e50 नाम दिया गया है। इस उड़ाने के लिए पायलट की आवश्यकता नहीं होगी। इसका ट्रायल 2030 में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसे लोग उड़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इस टैक्सी को अपने छत पर भी उतार सकते हैं। इस उड़ने वाली टैक्सी की रेंज 200 किलोमीटर की होगी। वहीं 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ेगी। यहां टैक्सी 3000 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकेगी।

बहरहाल श्रेया रस्तोगी के द्वारा जो उड़ने वाली टैक्सी बनाई गई है। वहां चल रही भारत में आ सकती है और इसका लाभ लोगों को काफी मिलने वाला है। इस टैक्सी के बनाने के बाद श्रेया की पूरे देश भर में सराहना की जा रही है। अगर यह टैक्सी भारत में आ जाती है तो लोगों को काफी पसंद आएगी और फायदेमंद भी साबित होगी।

google news