मध्यप्रदेश में रिमोट की मदद से चलेगा ये बिजली सब स्टेशन, इंदौर के बाद इस जगह बनकर हुआ तैयार, उपभोक्ताओं को मिलेगा ये फायदा

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पश्चिम जोन में रिमोट से संचालित होने वाला सब स्टेशन बना है। इसके बाद अब रिमोट तकनीक आधारित मध्यप्रदेश का दूसरा सर्विस स्टेशन मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का पहला रिमोट संचालित बिजली सबस्टेशन राजधानी भोपाल के शाहपुरा के गुलमोहर क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 132.33 केवी क्षमता का हाईटेक सब स्टेशन नहर के पास बनाया जा रहा है ।यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक जीआईएस तकनीक से लैस होगा। लॉक एंड की तकनीक के आधार पर सीधे बंद से चालू करने का काम गोविंदपुरा कंट्रोल रूम से ही हो जाएगा।

google news

जानिए इस सब स्टेशन की खासियत

मध्य प्रदेश तकनीकी क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अब शाहपुरा में रिमोट से चलने वाला मध्य क्षेत्र का पहला बिजली सब स्टेशन बनकर तैयार हो रहा है। यहां से 8 बिजली फीडर निकलेंगे 60,000 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याएं भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। वहीं गोविंदपुरा से इसे कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके अलावा तीन बिजली जॉन की पूरी बिजली नए सब स्टेशन पर ही आ जाएगी ।इसका लाभ बिजली उपभोक्ताओं को काफी मिलने वाला है। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के पश्चिम जोन में रिमोट से संचालित होने वाला सबस्टेशन बना था।

25 करोड़ के खर्च में होगा ये फायदा

भोपाल के शाहपुरा में तैयार हो रहे इस रिमोट से चलने वाले मध्य क्षेत्र के पहले बिजली सब स्टेशन को बनाने में करीब 25 करोड़ का खर्च आ रहा है। इन सब स्टेशन से 8 मीटर निकाले जा रहे हैं। वहीं दक्षिण शहर संभाग के क्षेत्र रोहिताश, ई-8, आकृति न्यू जैसे क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। वहीं अमरावत सर्विस स्टेशन से बिजली आपूर्ति हो रही है। लाइन लंबी होने से बिजली गुल और देरी से बिजली आपूर्ति की स्थिति बन रही है। नए हाईटेक सर्विस स्टेशन से इन क्षेत्रों की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। वहीं विद्या नगर शाहपुरा बिजली जॉन कोलार का सबसे अधिक लाभ होगा ।इससे 100 से अधिक कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से सुधर जाएगी।

इस तरह रिमोट करेगा काम

इसमें सबसे अच्छी खास बात यह है कि इसमें मानवीय हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, बल्कि अब इसे रिमोट की मदद से चलाया जा सकेगा ।वहीं कोई फीडर बंद करना या इसी तरह का काम करना आसान होगा। वहीं कहीं भी फॉल्ट होता है तो तुरंत ऑनलाइन ही उसे रिमोट तकनीक से बंद चालू कर दिया जाएगा। बिजली सुधार को लेकर कंपनी लगातार काम कर रही है। ऐसे में अब तकनीक का उपयोग करने से उन्हें राहत मिलेगी।

google news