मध्यप्रदेश में 4 वेदर सिस्टम एक्टिव होने से बदला मौसम, इन 9 जिलों में बारिश की संभावना के साथ बिजली का अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार जहां इंदौर में बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी देखने को मिली थी तो वहीं शुक्रवार सुबह से ही कड़ाके की धूप पड़ रही है, लेकिन अभी भी मध्यप्रदेश में 4 वेदर सिस्टम एक्टिव है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट और बादल छाने के साथ बूंदाबांदी होने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 9 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने और चमकने का अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी भी जारी की है।

google news

इन 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार 22 अप्रैल यानी शुक्रवार को प्रदेश के 9 जिलों में गरज चमक के साथ बौछार गिरने की चेतावनी को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें शहडोल, रीवा, बालाघाट, बैतूल, जिला शामिल है। वहीं बीते 24 घंटे की बात करें तो सीधी, दमोह, उमरिया, सतना में 45 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं जबलपुर और भोपाल में हल्के बादल छाए रह सकते हैं।

मध्य प्रदेश में इस समय चार वेदर सिस्टम एक्टिव है जिसका असर मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो 24 अप्रैल को फिर एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रीय हो जाएगा जिसकी वजह से आने वाले कुछ दिनों में तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

वहीं पश्चिम विक्षोभ की वजह से आसमान में बादल भी जा सकते हैं, लेकिन कहीं भी बारिश के आसार नजर नहीं आ रहे है। वहीं जल्दी-जल्दी पश्चिमी विक्षोभ के आने से अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है।

google news