MP में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, 11 दिनों में इन जिलों में 110 रुपये के पार, इन जिलों में सबसे महंगा

मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई। वहीं 5 दिनों की बात करें तो पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3 रुपये 20 पैसे की बढ़ोतरी देखी जा रही है। यानी कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम 11 दिनों में ढाई रुपए से लेकर 3 तक बढ़ गए है। मध्यप्रदेश में कई जिलों में पेट्रोल के बढ़े हुए दाम से आम जनता की जेब पर भार पड़ रहा है।

google news

बता दें कि बीते दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम में अचानक से बढ़ोतरी हो गई। जिसके बाद मध्यप्रदेश में भी लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो बीते 11 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 3 रुपये तक की बढ़ोतरी देखी जा रही है। बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम की वजह से आम व्यक्तियों की जेब पर भार पड़ रहा है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं।

इतने रुपए बिक रहा पेट्रोल-डीजल

अगर अनूपपुर जिले की बात करें तो यहां पेट्रोल 113 रुपये 11 पैसे प्रति लीटर से बिक रहा है। वहीं डीजल की कीमत 96 रुपए 4 पैसे प्रति लीटर हो गई है। इसके साथ ही शहडोल, शिवपुर, पन्ना, रीवा, सतना, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, और ग्वालियर में पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन जिलों में पेट्रोल कीमत 112 रुपए हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 95 रुपये के पार जा पहुंची है।

जानिए इन जिलों में कितना बड़ा पेट्रोल-डीजल

मध्य प्रदेश के 4 बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। जिसमें इंदौर में पेट्रोल की कीमत 109 रुपये 88 पैसे तो वहीं डीजल 93 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 109 रुपये 83 पैसे हो गई है। वहीं डीजल 93 रुपये 33 पैसे तक पहुंच गई है। इसी तरह 11 दिनों में इंदौर में पेट्रोल की कीमत दो रूपया 58 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच गई है। वहीं राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये 96 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह जबलपुर, ग्वालियर में भी ढाई रुपए से लगाकर 3 रुपये तक पेट्रोल डीजल में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

google news

जाने इन जिलों के हाल

वहीं अन्य जिलों में भी पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखी जा रही है। जिनमें बालाघाट, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, बड़वानी, अलीराजपुर, कटनी, खरगोन, खंडवा, सीधी, नीमच, शिवनी, शिवपुरी और उमरिया में 111 रुपये प्रति लीटर के पार पेट्रोल पहुंच गया है। वहीं छतरपुर, गुना, होशंगाबाद, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, नीमच, रायसेन, सिवनी, शाजापुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ में 94 रुपये तक डीजल पहुंच गया है। लगातार पेट्रोल डीजल में बढ़ोतरी देखी जा रही है।