बीएसएनएल ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब नहीं होगी नेटवर्क की समस्या, कंपनी ने की ये बड़ी घोषणा

जिओ, एयरटेल, idea-vodafone के द्वारा लगातार वाउचर प्लान बढ़ाए जाने से ग्राहक परेशान है। जिसकी वजह से वहां सस्ते प्लान ढूंढ रहे हैं। ऐसे में अब देश की सबसे बड़ी और सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल की तरफ ग्राहक पहुंच रहे हैं जिससे बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यूजर्स बढ़ने की वजह से अब नेटवर्क की समस्या भी उत्पन्न होने लगी है। ऐसे में अब बीएसएनल अपने नेटवर्क को और बढ़ाने के लिए और ग्राहकों को अच्छा नेटवर्क देने के लिए बड़ी घोषणा की है।

google news

बढ़ते यूजर्स को लेकर बीएसएनएल ने उठाया ये कदम

दरअसल बीते कुछ महीनों की बात करें तो एयरटेल, जिओ और वोडाफोन आइडिया के कई ग्राहकों बीएसएनल कंपनी में चले गए हैं। इन कंपनियों के यूजर्स के जाने का सबसे बड़ा कारण लगातार रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी करना है। जिसकी वजह से अब यह ग्राहक बीएसएनल में जा रहे हैं। ऐसे में बीएसएनल कई सस्ते प्लान निकालने के साथ ही अपने ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी ना आए इसके लिए कई तरह के जतन कर रही है। ऐसे में अब बीएसएनएल ने नेटवर्क की समस्या को देखते हुए अलग-अलग शिकायत मिलने के बाद अब एक नया कदम उठाया है जिससे ग्राहकों को काफी फायदा मिलने वाला है।

इस राज्य में लगायेंगे 4 हजार टॉवर

नेटवर्क प्रॉब्लम की शिकायत मिलने के बाद बीएसएनएल ने 1 लाख नए मोबाइल टावर लगाने की घोषणा कर दी है। बीएसएनल यूजर्स की बढ़ती संख्या और नेटवर्क की परेशानी को देखते हुए अब नेटवर्क फ्रीक्वेंसी को बढ़ाने का काम करने की घोषणा की है। कंपनी की माने तो एक लाख नए टावर लगाए जाएंगे। यह सभी टावर 4g सर्विस के लिए होंगे। कंपनी के अनुसार 4000 टावर अकेले बिहार में लगाए जाएंगे। बीएसएनल 2G मोबाइल टावर को 4G में अपग्रेड किया जाएगा। वहीं टीसीएस के साथ साझेदारी हुई है। वहीं अब ग्राहकों को नो सिग्नल जैसे समस्या उत्पन्न नहीं होगी।

गौरतलब है कि बीएसएनएल के इस तरह के कदम उठाने के बाद ग्राहकों को नेटवर्क समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा और उन्हें 4G नेटवर्क मिलेगा, लेकिन यह बुरी खबर है कि एयरटेल, जिओ के ग्राहक अब बीएसएनल में आ रहे हैं। बीएसएनल की तादाद काफी बढ़ गई है यूजर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आगामी समय में उन्हें बीएसएनएल की तरफ से कई तरह के फायदे भी मिलने वाले हैं।

google news