मध्यप्रदेश में पूर्व सरपंच ने रचाई अनोखी शादी, 15 साल से 3 प्रेमिकाओं संग लिव इन में रहने के बाद एक ही मंडप में लिए साथ फेरे

देशभर में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और इस दौरान कई तरह के रोचक किस्से सुनने को मिलते हैं। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक आदिवासी समाज का युवक ने जिन तीन प्रेमिकाओं के साथ 15 साल तक लिव इन रिलेशन में रहा था, उन्हीं के साथ एक ही मंडप में सात फेरे ले लिए है। अब इस अनोखी शादी के किससे पूरे जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। युवक ने आदिवासी रीति रिवाज के साथ तीनों महिलाओं के साथ शादी रचाई है। खास बात यह रही कि अपने माता-पिता की शादी में खुद बच्चे भी जमकर नाचे जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

google news

विवाह के बाद एक साथ रहने की आजादी

दरअसल आदिवासी समाज में कई तरह की परंपरा और रीति-रिवाज होते हैं जिसका निर्वाहन समाज के लोग आज भी करते आ रहे हैं। इसी बीच आदिवासी समाज में एक अनोखी शादी देखने को मिली है जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। इनके समाज में ऐसा है अगर कोई युवक और युवती एक दूसरे को पसंद करते हैं तो उनको एक दूसरे के साथ रहने की पूरी आजादी होती है और वहां तत्काल प्रभाव से शादी भी कर सकते हैं ।

माता-पिता की शादी में जमकर नाचे बच्चे

ऐसा ही मामला अलीराजपुर जिले के मोरी बलिया गांव से आया है, जहां पूर्व सरपंच समर्थ मौर्य करीब 15 सालों से एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग में रह रहा था, लेकिन इसके बाद दो और युवतियों को वहां पसंद करने लगा और एक ही छत के नीचे तीनों के साथ रहने लगा। इसके बाद अब उन्होंने एक ही मंडप के नीचे तीनों से शादी रचाई। इतना ही नहीं उन्होंने पूरे आदिवासी रीति रिवाज के साथ इस विवाह को संपन्न किया है। जिसमें शादी से पहले निमंत्रण कार्ड भी बनवाया था जिसमें तीनों पत्नियों और उनकी तीन बेटियों और तीन बेटे की नाम भी शामिल थे। खास बात ये रही कि अपने माता-पिता की शादी में बच्चे भी जमकर नाचे है।

बहरहाल इनकी शादी अब पूरे अलीराजपुर जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी के बाद अब पूर्व सरपंच अपनी तीनों पत्नियों और अपने बच्चों के साथ खुशहाली से रह पाएगा । वहीं भारतीय संविधान अनुच्छेद 342 आदिवासी समाज की प्राचीन संस्कृति और रीति-रिवाजों को सुरक्षा प्रदान करता है। इसी संविधान के तहत अब यहां अपना जीवन खुशहाली से जी पाएंगे।

google news