लंबे समय से आखिर क्यों खामोश है विराट कोहली का बल्ला, अब सामने आई ये चौंकाने वाली मुख्य वजह
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की तरफ से खेल रहे विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह से खामोश है। विराट कोहली अभी तक एक भी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। खराब प्रदर्शन की वजह से लगातार विराट कोहली के लिए आईपीएल बुरे सपने की तरह बीत रहा है। शनिवार 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विराट कोहली बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। उनके लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से कई आलोचनाएं हो रही है। इसी बीच अब आरसीबी के मुख्य कोच ने एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान में वहां विराट कोहली के बचाव में नजर आ रहे हैं।
आरसीबी के कोच ने कहीं यह बड़ी बात
विराट कोहली के लगातार खराब प्रदर्शन करने को लेकर अब आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने बयान देते हुए कहा कि वहां सब कुछ कर रहा है जो उनके नियंत्रण में है, लेकिन एक खिलाड़ी के जीवन में ऐसा दौर आता है जब उनके बल्ले के किनारे से निकलने वाली पहली गेंद को भी फील्डर लपक लेते हैं। इस बयान से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरसीबी के कोच भी विराट कोहली के बचाव में खड़े हुए हैं, लेकिन लगातार विराट कोहली के खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचनाएं और ही है।
बिना खाते खोलें लौटे पवेलियन
विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं ।सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी दूसरे मैच में गोल्डन डक हो गए हैं। पिछले 3 साल से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं कर पाए। वहीं इस मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन के बलबूते 68 रन पर आरसीबी को समझते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की है। इसी बीच अब आरसीबी के कोच का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि वहां ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अब वहां खराब दौर से गुजर रहे हैं।
शास्त्री ने दिया था यह बयान
इससे पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली को लेकर बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट कोहली पर थकान हावी हो गई है। अब उन्हें आराम की जरूरत है। वहीं जब उनसे आरसीबी के कोच के द्वारा दिए गए बयान पर सवाल किया तो वहां कुछ भी नहीं बोल पाए।