इस भारतीय क्रिकेटर का रिकॉर्ड जान आप भी रह जाएंगे दंग, 16 साल के करियर में नहीं फेंकी एक भी No Ball

बदलते समय के साथ आज क्रिकेट के मैदान पर एक से बढ़कर एक घातक बल्लेबाज के साथ ही शानदार गेंदबाज भी देखने को मिलते हैं। जहां बल्लेबाज वर्ल्ड के बेस्ट गेंदबाजों को क्रिकेट के मैदान पर चौके छक्के लगाते हुए दिखाई देते हैं। तो वहीं बहुत से गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं। जिनके नाम से ही बड़े बड़े खिलाड़ी कांपते थे। बता दें कि आप बहुत से क्रिकेटर सन्यास ले चुके हैं।

google news

लेकिन उनके द्वारा मैदान पर बनाए गए रिकॉर्ड आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है आज हम एक ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं भारतीय की टीम को साल 1983 में वर्ल्ड कप विजेता बनाने वाले कप्तान और पूर्व खिलाड़ी कपिल देव की जिन्होंने अपने 16 साल के करियर में कई दिग्गज खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई है।

16 साल के करियर में नहीं फेंकी नो बॉल

लेकिन उनके नाम एक रिकॉर्ड शामिल है। जिसे बहुत कम ही गेंदबाज तोड़ पाए हैं। बता दें कि कपिल देव ने 1978 से लेकर 1994 तक अपने करियर में 16 साल भारतीय टीम की तरफ से क्रिकेट खेला इस दौरान उन्होंने मैदान पर कई बड़े रिकॉर्ड बनाएं थे। एक तेज गेंदबाज होने के बावजूद भी उन्होंने अपने पूरे करियर में एक बार भी नो बॉल नहीं फैंकी इस तरह का बड़ा कारनामा करने वाले वे एकलौती भारतीय गेंदबाज है।

ऐसा रहा इनका सफल करियर

कपिल देव के नाम पर आज भी यह रिकॉर्ड मौजूद हैं। उन्होंने अपने करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मुकाबले खेले थे। इस दौरान उन्होंने 434 टेस्ट और 253 वनडे विकेट लिए थे। उनका मैदान पर परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा है। हाल ही में उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म भी बनाई गई है। जिसका नाम 83 है। जिसमे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मौजूद हैं। फिल्म में क्रिकेटर जीवन से जुड़ी तमाम जानकारियां बताई गई है।

google news

आज के समय में बहुत से गेंदबाज तो ऐसे रहते हैं जो एक ही ओवर में 5 से ज्यादा नो बॉल फेंक देते हैं। लेकिन कपिल देव ने अपने 16 साल के करियर में एक भी नो बॉल नहीं फैंकी, इतना ही नहीं उनके अलावा 4 और दिग्गज गेंदबाज मौजूद हैं। जिन्होंने भी एक भी नो बॉल नहीं फेंकी इनमें वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर लांस गिब्स, ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली, इंग्लैंड के इयान बॉथम, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व और सबसे सफल कप्तान इमरान खान का नाम शामिल है।