रविचंद्रन अश्विन ने ध्वस्त किया कपिल देव का ये रिकॉर्ड, ऐसा कर दूसरे भारतीय गेंदबाज बने, अब इन रिकॉर्ड पर नजरें

भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की टीम को हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज किया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

google news

दरअसल श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए है। रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन के बलबूते सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने है। इन्होंने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है।

अश्विन ने दर्ज किया यह बड़ा रिकॉर्ड

दरअसल भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब वहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए है। ऐसा करने वाले अश्विन दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं इनसे पहले कपिल देव और अनिल कुंबले भी शामिल है।
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में आज तक 435 विकेट ले चुके हैं। वहीं इस मैच में उन्होंने अब तक पांच विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इससे पहले पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट शामिल है।

इन दिग्गजों को अश्विन ने छोड़ा पीछे

रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है। शॉन पोलॉक 421 विकेट, रिचर्ड हेडली 431 और रंगना हेराथ 433 को भी पीछे छोड़ा है। वहीं पाकिस्तान के गेंदबाज वसीम अकरम 414 टेस्ट विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

google news

इन खिलाड़ियों ने भी लिए सबसे ज्यादा विकेट

वहीं अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो उनमें श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शामिल है। जिन्होंने टेस्ट मुकाबले में करीब 800 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं आस्ट्रेलिया के दिक्कत गेंदबाज शेन वॉर्न जिनका हाल ही में निधन हुआ है इन्होंने 708 विकेट लिए है। भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी अनिल कुंबले जिनके नाम 619 विकेट शामिल है। कपिल देव जिनके नाम 434 विकेट शामिल है। इस तरह कई खिलाड़ी शामिल जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए है।