कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के ​बीच लिया फैसला, प्रदेश सरकार ने की पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा, जरूरी सेवाएं रहेगी चालू

देशभर में कोरोना और ओमिक्रोन अपना कहर बरपा रहा है। बढ़ते संक्रामण की वजह से शासन अब सख्त कदम उठाने के मुड़ में नजर आ रही है। मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे है। अगर बात करें मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की तो यहां रोजाना 3 हजार से ऊपर नए मरीज मिल रहे है। वहीं बढ़ते संक्रामण की वजह से कई राज्यों ने लॉकडाउन का रास्ता अपना लिया है। कई राज्यों ने रविवार को पुर्णता लॉकडाउन की घोषणा की तो कई जगह कुछ चिजों को छोड़कर सभी बंद कर लिए है।

google news

बता दें कि तमिलनाडु में ओमिक्रोन वैरिएंट के कई मामले सामने आ रहे है। तेजी से बढ़ते आंकड़ों के बीच सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है। बताया जा रहा है कि संक्रामण के आंकड़ों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते 23 जनवरी को लॉकडाउन की घोषणा की है जिसमें पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा। बता दें कि 16 जनवरी से शुरू हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। इसमें जरूरी चीजों को छूट दी गई है।

इमरजेंसी सेवाओं को खोलने की अनुमति

आपकरी जानकारी के लिए बता दें कि इस लॉकडाउन के दौरान सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक भोजन वितरण करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा भी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए सारी सुविधा शुरू है और शहर में आॅटो रिक्शा वालों को भी अनुमति दे रखी है। इसके साथ ही एटीएम, पेट्रोल पंच, मेडिकल, दूध डेयरी समेत जरूरी सेवाओं को छूट देने के साथ सभी को बंद करने के आदेश दिए है।

इन राज्यों में 50 हजार के करीब नए मरीज

बताया जा रहा है तमिनाडु में हर दिन बड़ी मात्रा में संक्रामण के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे में भी 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है। कनार्टक में 48 हजार और महाराष्ट्र में 5 हजार नए संक्रामित मिले है। इसी के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के 9154 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

google news