मध्यप्रदेश में बन रही कई राज्यों को जोड़ने वाली 2 हाईवे, 480 एकड़ जमीन का किया अधिग्रहण, इन जिलों को मिलेगा लाभ

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देवगुराडिया से खुडैल सड़क हाईवे से जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है जो कि अब मुक्त की जाएगी। वहीं इंदौर से इलाहाबाद वाया खंडवा के लिए 10 गांवों की 205 एकड़ जमीन ली गई है। इसके अलावा इंदौर से हरदा बाया राघोगढ़ के लिए 8 गांव की 275 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर ली गई है। इसका मुख्य कारण यह है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से दो हाईवे बनाए जा रहे हैं जो इंदौर जिले के हिस्से में सड़क निर्माण के लिए कुल 480 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया है।

google news

मध्य प्रदेश में लगातार सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। यहीं कारण है कि अब दो हाईवे का निर्माण किया जाना है। एनएचएआई दोनों के काम को शुरू करेगी। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद इंदौर से हैदराबाद के बलवाड़ा तक हिस्से में काम शुरू होगा। वहीं इंदौर हरदा के लिए एमआर-10 से राघोगढ़ तक सड़क बनने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। इसके अलावा फोरलेन सड़क की तरफ हो सकेगा। खास बात यह दोनों हाईवे शहर को दक्षिणी राज्य को कनेक्ट करने के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।

इन गांवों की करीब 205 एकड़ जमीन ली गई

इंदौर एडलाबाद खंडवा बुरहानपुर से भी कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी। वहीं इंदौर से एदलाबाद तक का काम तीन खंडों में किया जा रहा है। चौथे खंड इंदौर से बलवाड़ा सनावद तक का होना है। इसमें घाट में नर्मदा नदी का पुल निर्माण भी किया जाएगा। प्रशासन ने इसके भेरु घाट सेक्शन समेत इंदौर बलवाड़ा तक सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण कर एनएचएआई को कब्जा भी सौंप दिया गया है। वहीं कैलोद करताल, कसरावद, खुरद मोरो नेहरू उमरीखेड़ा, दातोदा, सिमरोल, शिवनगर गवालू बाबई गांव की करीब 205 एकड़ जमीन सड़क विस्तार के लिए ली गई है।

एनएचएआई ने इंदौर हरदा रोड का अलार्म मेंट बदलते हुए राघोगढ़ से एमआर-10 तक जोड़ दिया है। इसमें भी 8 गांव की जमीन सड़क के लिए ली गई है। वहीं खजराना, कनाडिया, बेगमखेड़ी, चौहान खेड़ी, खेमाणा, खुड़ैल खुर्द, आंख्या का गोगा खेड़ी की करीब 275 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर एनएच को सौंप दी है। वहीं एमआर 10 से शहर सीमा तक की 10 मीटर की सड़क बनाई जाएगी। इसके आगे फोरलेन हाईवे भी रहेगा। यह सड़क बनने से भविष्य में एयरपोर्ट से आवाजाही में काफी फायदा मिलेगा।

google news