बस, हेलिकॉप्टर के बाद अब ट्रेन से भी ले जा सकते है बारात, बस करना होगा आपको ये काम, जानिए IRCTC की ये नई सुविधा

इस समय शादियों का सीजन जोरों से चल रहा है पूरे मई माह में शादी के मुहूर्त है। ऐसे में कई लोग अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए अनेकों जतन करते हैं। कोई अपनी शादी के इंविटेंशन कार्ड स्पेशल तरीके से बनवाते हैं तो कोई शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर या फिर ऐसी चीजों से बरात लेकर पहुंचते हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है। इन दिनों भारतीय रेलवे बारात ले जाने के लिए ट्रेन बुक करने की इजाजत दे रहा है। जी हां भारतीय रेलवे ने अब बारात में ट्रेन ले जाने के लिए नई सुविधा शुरू कर दी जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी बारात ट्रेन से ले जा सकता है, लेकिन इसके लिए कुछ गाइड लाइन जारी की है जिसको देखना जरूरी है।

google news

बारात के लिए लोग ट्रेन कर कर सकते है बुक

अक्सर शादियों में सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें वायरल होती रहती है। जिसमें कुछ लोग बैल गाड़ियों से बारात निकालते हैं तो कुछ लोग शादी को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचते है। ऐसे में अब ट्रेन से भी बरात लेकर जा सकते हैं। इसके लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के लिए कोच और पुरी ट्रेनों को बुक करने की नई सुविधा शुरू की है ताकि बारात को गंतव्य तक ले जाया जा सके।

ट्रेनों में 100 से अधिक कोच करते सकते है बुक

अगर आप ट्रेन से बारात ले जा रहे हैं तो इसके लिए कितनी दूरी है यह तय करना होगी। किस जगह आप बारात ले जा रहे हैं उस जगह रेलवे रूट होना जरूरी है। इसके साथ अगर आप ट्रेन बुक करते हैं तो आप सीधे आईआरसीटीसी से संपर्क करना पड़ेगा। इसमें अलग-अलग ट्रेनों में 100 से अधिक कोच बुक कर सकते हैं, लेकिन ट्रेन को बुक करने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होना भी चाहिए। जिससे आप आसानी से अपनी बारात गंतव्य तक ले जा सकते है।

जानिए ट्रेन बुक कराने का चार्ज

अगर आप भी ट्रेन से बारात ले जाने की सोच रहे हैं तो आपको एक कोच को बुक करने के लिए 50000 देना पड़ेंगे। अगर पूरी ट्रेन को बुक करना चाहते हैं तो आपको 18 कोच के लिए 9 लाख देना पड़ेंगे। इसके साथ ही 7 दिन बाद हर पोस्ट के लिए 10 हजार हॉट चार्ज अलग से देना पड़ेगा। भारतीय रेलवे ने बारात के लिए ट्रेनों और कोचों की बुकिंग को लेकर कई नियम बनाए हैं जिसमें जो ट्रेन बुक करेंगे उसमें 18 से 24 कोच शामिल होंगे।

google news

ट्रेन बुक के लिए ये दस्तावेज जरूरी

आपको ट्रेन बुक करवानी है तो उसके लिए आईआरसीटीसी से संपर्क कर 35 प्रतिशत अधिक भुगतान देना पड़ेगा। इसके अलावा रेलवे को एकमुश्त राशि भी जमा करनी पड़ेगी जो यात्रा खत्म होने के बाद आपको वापस मिल जायेगी। इसके साथ ही सेवा कर से लेकर जीएसटी और अन्य करो को आईआरसीटीसी द्वारा वसूल की जाने वाली राशि में शामिल किया जाएगा। अगर आप ट्रेन बुक करते हैं तो उसके लिए आपके पास आईडी, पीडब्ल्यू होना जरूरी है। इसके लिए वेरीफिकेशन भी जरूरी होना चाहिए। इसके लिए आपका पैन कार्ड होना जरूरी है। मोबाइल की जानकारी के साथ आप पूरी जानकारी डालने के साथ ही वेरिफिकेशन कर सकते हैं और आपकी ट्रेन बुक हो जाएगी।