भोपाल के बाद अब ये रेलवे स्टेशन बनेगा मॉडल स्टेशन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा, जानिए खासियत

मध्य प्रदेश रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के अनुरूप कई तरह के नियमों में बदलाव कर रहा है जिससे कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। इसी बीच अब रेलवे के द्वारा रेलवे स्टेशनों को भी संवारने का काम किया जा रहा है। दरअसल कुछ दिनों पहले राजधानी भोपाल की रानी कमलापति स्टेशन को संवारने का काम किया गया था। इसी बीच अब मध्य प्रदेश के एक और बड़े रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए रेलवे विभाग ने भी सभी विभागों की अनुमति ले ली है और जल्द ही इसका काम शुरू हो जाएगा।

google news

इस रेलवे स्टेशन को बनाया जायेग मॉडल स्टेशन

दरअसल रेलवे विभाग के द्वारा ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर अच्छी सुविधा मिल सके। इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। बीते कुछ महीनों पहले राजधानी भोपाल का रेलवे स्टेशन संवारा गया था। इसी बीच अब ग्वालियर जिले के रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने का रास्ता भी साफ हो गया है। रेलवे विभाग के द्वारा सभी विभागों से अनुमति भी मिल गई है और इसका निर्माण कार्य और टेंडर भी जारी कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे स्टेशन करोड़ों रुपए में बंद कर तैयार होगा।

जानें कितने​ करोड़ की आयेगी लागत

रेल विभाग के द्वारा रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाने का काम किया जा रहा है। उसका टेंडर जारी कर दिया गया है। इसे 3 महीने के अंदर ही पूरा करना पड़ेगा। जनवरी महीने में स्टेशन के पूर्ण विकास का भी काम शुरू कर दिया जाएगा ।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे स्टेशन करोड़ों रुपए की लागत से तैयार हो रहा है। वहीं इस मामले में सांची मंडल के डीआरएम आशुतोष ने बताया कि इस रेलवे स्टेशन को संवारने का काम किया जा रहा है। इसके तीन एग्जिट और तीन एंट्री गेट रहेंगे। वहीं यात्रियों की सुविधा के अनुरूप 21 लिफ्ट और 19 एस्केलेटर लगाए जाएंगे। इसमें पूरा खर्च 440 करोड रुपए का आएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर और भी रुपए की आवश्यकता पड़ी तो रेलवे विभाग जारी करेगा।

213 पेड़ों को काटा जायेगा

बता दें कि इस रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाने के लिए करीब 213 पेड़ों को काटा जाएगा। इसको लेकर भी डीआरएम ने जानकारी देते हुए बताया कि टेंडर की शर्तों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जितना भी पेड़ इस रेलवे स्टेशन को संवारने के लिए काटे जाएंगे उस पर 4 गुना पेड़ स्थानीय प्रशासन द्वारा बताई गई जगह पर भी लगाएंगे।

google news

बता दें कि ग्वालियर का रेलवे स्टेशन काफी शुमार है और यहां मध्य रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में गिना जाता है। यहां का हर दिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। कई यात्री उत्तर प्रदेश और राजस्थान के लिए भी यहां से ट्रेन में सवार होते हैं। अगर इस रेलवे स्टेशन को संवारने का काम किया जा रहा है तो आगामी समय में शहर में भी विकास के लिए मददगार साबित होगा और यात्रियों को भी कई तरह की सुविधा इस रेलवे स्टेशन से मिलेगी।