बाढ़ प्रभावितों के नुकसान की भरपाई करेगी शिवराज सरकार, मुख्यमंत्री शिवराज ने दिए प्रभारी मंत्रियों को ये निर्देश, इन लाभार्थियों के खाते में भेजे 11 करोड़

मध्य प्रदेश में इस समय बाढ़ से काफी लोग आहट हुए हैं बाढ़ की वजह से कई जगह प्रदेश की जनता को नुकसान झेलना पड़ा है। इसी बीच मध्यप्रदेश में बुधवार को कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में हुए बाढ़ से नुकसान और जारी राहत कार्यों और राशि का वितरण पर चर्चा करते हुए मंत्रियों कलेक्टरों को बड़े निर्देश जारी कर दिए हैं ।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि जल्द से जल्द प्रदेश में हुए नुकसान की भरपाई कर राहत के लिए सर्वे कर मॉनिटिरिंग प्रभारी मंत्री करें और यह भी सुनिश्चित करें कोई पात्र व्यक्ति नहीं रह पाए।

google news

14419 लाभार्थियों के खांते में भेजी राशि

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा के 14419 लाभार्थियों को 11 करोड़ से अधिक की राहत राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट बैठक से पहले कहा कि इस समय प्रदेश में अतिवृष्टि और बाढ़ की वजह से घर घरेलू सामान फसल और पशुओं को काफी हानि हुई है। हमारी यही प्राथमिकता है कि पहले इन सभी नुकसान की भरपाई की जाए ।शिवराज सरकार संकट के समय प्रदेश वासियों के साथ खड़ी है। जिले के प्रभारी मंत्री राहत के लिए सर्वे की मानिटरिंग करें और वह धार्मिक राजस्व तहसील और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के दर्शन कराए जाएं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी विश्वास में कोई भी पात्र व्यक्ति नहीं छूटना चाहिए।

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर सूची लगाई जाए ।जिसमें ग्रामीणों को पढ़कर सुनाएं यदि कोई व्यक्ति आपत्ति करता है तो उसके आपत्ति को सुना जाए और जल्द से जल्द उनके नुकसान की भरपाई की जाए । बाढ़ में कोई जनहानि नहीं होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह टीम मध्य प्रदेश की तत्परता कर्तव्य परायणता का ही परिणाम है कि आज सभी बाढ़ में फंसे लोगों की जान बचाने में सफल हो पाए ।एसडीआरएफ, एनडीआरएफ पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों और पंचायत और नगरी निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने बचाव और राहत का हर संभव प्रयास किया है ।यहीं वजह है कि आज बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाया गया।

इलाज की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाने की बात कही

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मलवा हटाने की दवा छिड़कने पेयजल की आपूर्ति और इलाज की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाने की बात कही है ।उन्होंने कहा कि जिन परिवारों के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए उन्हें अस्थाई आवास की व्यवस्था कराई जाए। इसके अलावा राहत राशि की कमी नहीं रहनी चाहिए 534 गांवों के 14419 लाभार्थियों को 11, 3015000 की राशि सिंगल पर भेजी गई है। कलेक्टर ने कहा कि अभी तक सर्वे में जिले में कुल 910 गांवों के 12446 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। 663 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं वहीं छोटी जेसीबी मशीन है साफ सफाई के काम में लगी हुई है।

google news