CM शिवराज ने किया प्रदेश के सबसे ऊंचे ब्रिज किया लोकार्पण, इसके साथ ही प्रदेशवासियों को करोड़ों की ये सौगात

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 2022 में प्रदेश वासियों को एक के बाद एक सौगात दे रहे हैं। बीते दिनों जहां केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से उज्जैन में 6 सड़कों की सौगात मिली थी। वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी वासियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल मध्य प्रदेश के सबसे ऊंचे नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। बता दें कि यह प्रदेश का सबसे ऊंचा ओवर ब्रिज है जिसे बनाने में करीब 85.49 करोड़ रुपए की लागत लगी है। इस अवसर पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के साथ ही पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहे।

google news

ब्रिज के साथ मिली अस्पताल की सौगात

दरअसल कटनी में मध्य प्रदेश के सबसे ऊंचे 18.04 मीटर का रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है ।इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जनता को राहत देने के लिए सत्येंद्र पाठक स्मृति चिकित्सालय भवन का भूमि पूजन करते हुए कटनी वासियों को राहत दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 2014 में संजय पाठक को बीजेपी में छोटे भाई के रूप में शामिल किया गया था। इसके लिए उन्होंने संजय पाठक से कहा कि आप जीवन दान और भोजन दान के साथ ही आनंद दान का भी पूरा ध्यान रखें।

रेलवे ओवर ब्रिज बनने से ट्रैफिक होगा सुगम

दरअसल इस रेलवे ब्रिज के बन जाने के बाद शहर में ट्रैफिक की समस्या खत्म हो जाएगी। अभी तक सड़क के दोनों और रेलवे ट्रैक होने की वजह से जब ट्रैक से ट्रेन गुजरती है तो सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती है। जिसकी वजह से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है। वहीं लोग इस ट्रैफिक में परेशान होते रहते हैं। कई बार इस जगह पर एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं में काम आने वाले वाहन को भी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा 18 मीटर से ज्यादा का रेलवे ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है।

जानिए इस रेलवे ओवर ब्रिज की खासियत

इस रेलवे ओवरब्रिज को बनाने में करीब 8 करोड़ 49 लाख 45 हजार रुपए की लागत लगी है। वहीं यह ब्रिज मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा ब्रिज होने का गौरव भी प्राप्त कर चुका है ।इसे बनाने में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसके निर्माण में इंजीनियरिंग की अत्याधुनिक तकनीक और सामग्री का उपयोग करने के साथ ही ब्रिज पर शोर में कमी के लिए नाइस बैरियर लगाया गया है। वहीं क्लीयरिंग देने के लिए ब्रिज की ऊंचाई बढ़ाई गई है। जिसमें अब इस ब्रिज की ऊंचाई 18.04 मीटर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां रेलवे ओवर ब्रिज 48 पिल्लर पर खड़ा है। इसकी लंबाई करीब 1433.451 मीटर है। वहीं यहां रेलवे ओवर ब्रिज एक बार मे 70 टन का भार उठा सकता है।

google news

बता दें कि अभी तक शहरवासियों को ट्रैफिक की समस्या से काफी परेशान होना पड़ता था, लेकिन इस ओवर ब्रिज के बन जाने की वजह से ट्रैफिक आवागमन सुगम होगा और शहर का ट्रैफिक सिस्टम बेहतर तरीके से चलेगा। वहीं कटनी से जबलपुर जाने वाले लोगों को अब जाम की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि इस रेलवे ओवरब्रिज के बन जाने के बाद वहां आसानी से निकल कर जा सकते हैं।