खाद्य तेल के बाद औंधे मुंह गिरी सब्जियों की कीमत, 15 से नीचे पहुंच गए दाम, जानिए ताजा भाव

मध्यप्रदेश में बढ़ती महंगाई के बीच अब आम जनता को बड़ी राहत मिली है। दरअसल बीते दिनों जहां खाद्य तेल की कीमत में गिरावट हुई थी। वहीं अब हरी सब्जियों के दाम भी सातवें आसमान से नीचे गिर गए हैं। हरी सब्जियों के दाम एक समय 40 रुपये से 80 रुपये किलो तक में बिक रही थी ।वहीं अब 15 से 20 रुपये किलो पहुंच गई है। सब्जियों के दाम में अचानक गिरावट की वजह से उपभोक्ताओं के चेहरे खिल उठे हैं। वहीं दूसरी ओर सब्जियां बेचने आ रहे किसान दुखी नजर आ रहे हैं। गर्मी में हरी मिर्ची से लेकर टमाटर के भाव बढ़ गए थे लेकिन बारिश की शुरुआत होते ही इनके दाम में गिरावट देखने को मिली है।

google news

हर इस जगह से आती है 10-12 गाड़ी

दरअसल इंदौर की चोइथराम मंडी में सब्जियों की कीमत कम मिलने की वजह से किसान दुखी और परेशान है। शुरुआती दामों की अपेक्षा में दोपहर में कम दाम पर सब्जियां बेचने को मजबूर है ।बता दें कि उत्तर प्रदेश ग्वालियर की तरफ से मांग कमजोर हो जाने की वजह से सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इंदौर मंडी में हर दिन उत्तर प्रदेश ग्वालियर से 10 से 12 गाड़ियां सब्जियां आती है, लेकिन मांग कमजोर होने की वजह से लोकल खरीदी भी सस्ती होने से सब्जियों की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।

मंडी में रोजाना आ रही 250 से 300 गाड़ियां

अगर आम की बात करें तो आवक बढ़कर 3000 बोरी हो गई है। आवक बढ़ने की वजह से केरी और नींबू के भाव में गिरावट देखने को मिली है। व्यापारियों का कहना है कि मंडी में रोजाना 250 से 300 गाड़ियां सब्जियों की आ रही है। भिंडी, मिर्च, बैंगन की बंपर आवक हो गई है। ककड़ी भी काफी मात्रा में आने लगी है। आवक बढ़ने की वजह से मांग में कमजोरी नजर आ रही है। टमाटर की आवक कम होने से भाव तेज बने हुए हैं। टमाटर की फसल कम आई है जिससे भाव कम नहीं हो रहे हैं, लेकिन आगामी समय में जैसे ही टमाटर की नई फसल आएगी टमाटर के भाव भी गिर जाएंगे।

जानिए कितनी गिरी खाद्य तेल की कीमत

अगर इस समय खाद्य तेल की बात करें तो लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फार्च्यून रिफाइंड सोया तेल में जहां 10 रुपये की गिरावट देखने को मिली है तो वहीं धारा के सरसों तेल में 15 रुपये की गिरावट हो गई है। इसी तरह अगर सोयाबीन का तेल 1 लीटर लेने जाते हैं तो 150 रुपये में मिल रहा है, लेकिन कुछ दिनों पहले यही तेल की कीमत 200 रुपये से ऊपर पहुंच चुकी थी। ऐसे में आम जनता को तेल की कीमत से राहत मिली है।

google news

जानिए खेरची सब्जियों के दाम

इस समय हरी सब्जियों की बात करें तो दाम में कमजोरी नजर आ रही है। अगर भिंडी 20 से 25 रुपये किलो, गिलकी 30 से 40 रुपये, पालक 20 से 25 रुपये, धनिया 35 से 40 रुपये, हरी मिर्च 40 से 50 रुपये और करीब 30 से 35 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। इसी तरह की 20 से 25 रुपये, टमाटर 60, 70, 80, पत्ता गोभी 20 से 25 रुपये, करेला 25 से 30 रुपये, गाजर 15 से 20 रुपये, इसी तरह कई सब्जियों की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।

जानिए थोक सब्जियों के भाव

इसी तरह अगर थोक मंडी में सब्जियों की कीमत की बात करें तो भिंडी 10 से 15 रूपए किलो, गिलकी 20 से 25 रुपये, पालक 10 से 12 रुपये, धनिया 15 से 20 रुपये, हरी मिर्च 15 से 20 रुपये,लौकी 5 से 8 रुपये, बैगन 8 से 10 रुपये, टमाटर 40 से 50 रुपये, पत्ता गोभी 15 से 18 रुपये रही है।