इंदौर के बाद अब इस शहर में स्थापित होगा बायो सीएनजी प्लांट, डेयरी प्लांटों के गोबर का होगा उपयोग, जानिए खासियत

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में देश का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट का का लोकार्पण 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। अब इसके बाद मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में भी बायो सीएनजी प्लांट बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। जानकारी के अनुसार बायो सीएनजी प्लांट लगाने के बाद शहर संचालित हो रही डेरी प्लांटों के गोबर का बेहतर उपयोग लिया जाएगा। वहीं एंट्री प्वाइंट्स का विकास के साथ ही मदन महल पहाड़ी को सीताफल की बगिया के तौर पर विकसित करने का फैसला लिया गया है।

google news

बैठक में लिया गया ये निर्णय

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी,देवी अहिल्या की नगरी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 19 फरवरी को देश का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया था। वहीं सीएनजी प्लांट के लोकार्पण के बाद शहर में करीब 400 बसें चलाई जा रही है। अब संस्कारधानी जबलपुर में भी सीएनजी प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया। इस बात का फैसला स्मार्ट सिटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में लिया गया है।

मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का किया शुभारंभ

दरअसल जबलपुर में चेयरमैन एवं कलेक्टर इलैयाराजा टी अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई थी जिसमें अमखेरा गोल बाजार, आईटी पार्क, आधार ताल, मेडिकल की सड़कों को स्मार्ट सिटी मद से निर्मित करने का फैसला किया गया है। वहीं मदन महल पहाड़ी को भी विकसित करने के लिए यहां पर सीताफल के पौधे रोपे जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही राइट टाउन स्टेडियम में निर्मित मल्टी स्पोर्ट्स कंपलेक्स का भी शुभारंभ करने के बाद इस बैठक में कही गई है।

बैठक के दौरान एंट्री प्वाइंट को बेहद तरीके से सवारने की बात कही गई है। इसके साथ ही मदन महल शारदा मंदिर रोड का निर्माण भी जल्दी पूरा करने के साथ ही उद्यानों को विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी चैलेंज इट स्मार्ट चैलेंज ट्रांसपोर्ट और ऑल के अंतर्गत स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए कार्यों को बोर्ड के सामने रखा गया। इस दौरान अपर आयुक्त नगरीय विकास एवं आवास गजेंद्र सिंह माधव, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ ,भारत सरकार द्वारा मनोनीत निदेशक जेपी कपूर, स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

google news