सांची के बाद अब अमूल ने दिया महंगाई का तगड़ा झटका, दूध की कीमतों में की भारी बढ़ोतरी, जानिए ताजा रेट

मध्यप्रदेश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। एक तरफ मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी दूध कंपनी सांची ने कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। इसी बीच अब अमूल दूध कंपनी ने भी आम जनता को बड़ा झटका दिया है। दरअसल दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है। कंपनी की ओर से सुनिश्चित की गई नई दरें 17 अगस्त यानी बुधवार से मध्य प्रदेश समेत देशभर में लागू हो गई है।

google news

अमूल दूध ने कीमतों में की भारी बढ़ोतरी

दरअसल अमूल दूध कंपनी ने इससे पहले मार्च 2022 में दूध की कीमत बढ़ाई गई। अमूल दूध की नई दरें 17 अगस्त यानी बुधवार से लागू हो गई है। कंपनी की तरफ से दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कंपनी की ओर से सुनिश्चित की गई यह दरें लागू होने के बाद आम जनता की जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है। अगर 500 मिली अमूल गोल्ड दूध लेने जाते हैं तो यह 29 रुपए के बजाय अब 31 रुपए में मिलेगी। अमूल शक्ति की कीमत 26 रुपए के बजाए 28 रुपए कर दी गई है।

जानिए अमूल दूध की नई कीमत

1 मार्च 2022 को सांची और अमूल दूध ने कीमतों में बढ़ोतरी की थी। अमूल दूध गोल्ड की कीमत 30 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर अमूल ताजा 24 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर और अमूल शक्ति 27 रुपए प्रति 500ml मिल रहा है। वहीं अब इसकी कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है जिसके बाद करीब 4 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दूध में हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दूध की कीमतें बढ़ने के पीछे अमूल कंपनी ने बताया ऑपरेशन कॉस्ट और मिल्क प्रोडक्शन में कॉस्ट में बढ़ोतरी हो गई है जिसकी वजह से अब दूध की कीमतें बढ़ाई गई है। पिछले साल की तुलना में पशुओं के चारे की कीमत करीब 20 फीसद बढ़ गई। इनपुट राष्ट्र पशु आहार भी महंगा हुआ है। इन सबको देखते हुए अमूल कंपनी ने दूध की कीमतें बढ़ाई है। बीते साल की बात करें तो किसानों से दूध खरीदी मूल्य में 8 से 9 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई थी।

google news