इंदौर में बुजुर्गों के साथ हुई घटना के बाद एक्शन में CM शिवराज,दिए यह निर्देश!
इंदौर : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में रोड के किनारे पर सोने वाले भिक्षुकों के साथ हुए दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं अब इस वायरल वीडियो के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। जहां एक और बेसहारा लोगों के मसीहा सोनू सूद ने नगर निगम द्वारा जिन बुजुर्गों के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार वाले सभी की मदद के लिए इंदौर वासियों से मदद की गुहार लगाई है।
तो वहीं इस घटना को लेकर विपक्ष भी प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े करने लगे हैं। बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नगर निगम के इस अमानवीय व्यवहार को लेकर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है। उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन को दोषियों के ख़िलाफ़ ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ही नगर निगम के उपायुक्त प्रताप सोलंकी को निलंबित कर दिया गया है।
वहीं निगम उपयुक्त के साथ दो अन्य नगर निगम कर्मियों को भी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। दरअसल, यह पूरी घटना उस समय घटित हुई जब कड़ी ठंड को देखते हुए भिक्षुकों को रैन बसेरा में शिफ़्ट करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन इस दौरान हुई इस अमानवीय घटना ने नगर निगम के साथ ही इंदौर शहर का नाम भी खराब किया है। क्योंकि इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। और ट्रोलर्स इस घटना को लेकर कड़ी निंदा कर रहे हैं।
बता दें कि इस कार्य के लिए नगर निगम के उपायुक्त प्रताप सोलंकी को ज़िम्मेदारी दी गई थी। लेकिन इस दौरान सोलंकी द्वारा कार्य में लापरवाही की गई। इस लापरवाही पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें इंदौर से बाहर पदस्थ करने के निर्देश दिए गए हैं। और नगर निगम द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि ठंड को देखते हुए भिक्षुकों को पूरी संवेदनशीलता के साथ रैन बसेरा में शिफ़्ट करने के निर्देश दिए गए थे।