मध्यप्रदेश में अजब भिखारी की गजब प्रेम कहानी, पत्नी की पीड़ा को नहीं कर पाया सहन, तो पाई-पाई जोड़कर ले आया ये गाड़ी

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है, जहां वर्षों से संतोष साहू अपनी पत्नी के साथ शहर की सड़कों पर लोगों से भीख मांगते हैं, लेकिन दिव्यांग संतोष साहू अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। ऐसे में वहां अपनी पत्नी की पीड़ा को सहन नहीं कर पाए और ट्राईसाइकिल को धक्का लगाने में पत्नी को परेशानी के चलते उन्होंने अब बाइक खरीद ली है। संतोष दिव्यांश है और उनकी पत्नी ट्राईसाइकिल को धक्का लगाती है और दोनों शहर की गलियों में भीख मांगते हैं, लेकिन यह सब संतोष से देखा नहीं गया और उन्होंने पाई—पाई जमा कर 90 हजार में अब मोपेड खरीदी है। जिससे दोनों भीख मांग रहे हैं। संतोष और उनकी पत्नी कि अब चारों ओर चर्चा हो रही है।

google news

90 हजार में संतोष ने खरीदी मोपेड

दरअसल मध्यप्रदेश में कई भिखारी हैं जो सड़कों पर भीख मांगते हुए नजर आ जाएंगे। कुछ ही दिनों पहले छिंदवाड़ा में एक भिकारी क्यूआर कोड स्कैन करवा कर भीख मांग रहा था जो काफी सुर्खियों में रहा। इसी बीच अब एक और भिखारी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के रहने वाले संतोष साहू और उनकी पत्नी मुन्नी दोनों सड़कों पर भीख मांगते है, लेकिन संतोष दिव्यांग होने की वजह से चल फिर नहीं पाते हैं ।ऐसे में संतोष ट्राई साइकिल पर बैठकर भीख मांगते हैं और उनकी पत्नी ट्राईसाईकिल को धक्का देती है, लेकिन पत्नी की पीड़ा संतोष से सही नहीं गई और उन्होंने पाई पाई जमा कर 90 हजार में अब एक मोपेड खरीद ली है।

भीख मांगकर कर कमाते है 300 से 400

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि संतोष और उनकी पत्नी दोनों छिंदवाड़ा बस स्टैंड पर भीख मांग कर गुजारा करते हैं। संतोष ने बताया वहां रोजाना 300 से 400 रुपये भीख मांगकर कमा लेते हैं जिससे दोनों टाइम का खाना हो जाता है। ऐसे में संतोष अपनी पत्नी की पीड़ा को सहन नहीं कर पाए और उन्होंने 4 साल में 90 हजार जोड़ कर अब एक मोपेड खरीद ली है।

सुखिया बटोर रहे दो पहिया वाले भिखारी दंपति

उनका कहना है कि जब भी वहां घाट वाले रास्तों पर जाते थे तो ट्राईसाइकिल नहीं चल पाती थी। पति को यह बात बुरी लगी और उन्होंने मोपेड खरीदने का मन बनाया। ऐसे में उन्होंने अब अपने लिए 90 हजार की मॉपेट खरीदी है। जिससे उनकी पत्नी को ट्राई साइकिल को धक्का नहीं देना पड़ेगा। इससे पहले छिंदवाड़ा की गलियों में बारकोड स्कैन करने वाला भिखारी भी काफी सुर्खियों में रहा था। ऐसे में अब दो पहिया वाहन खरीदने वाले भिखारी दंपति सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

google news