मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों की बल्ले बल्ले, अब इन पदों पर भी होगी नई नियुक्ति, जारी हुआ ये आदेश

मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल अब लोक शिक्षण संचालनालय एमपी नियुक्ति के संबंध में गुरुवार को एक आदेश जारी किया है। ऐसे में अब विद्यालयों में इनकी नए पदों पर नियुक्ति के साथ सीएम राइस स्कूलों की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। वहीं अब व्याख्याता से लेकर उप प्राचार्य तक की जिम्मेदारी दी जा सकेगी ।आपकी जानकारी के लिए बता दें लोक शिक्षण संचनालय मध्य प्रदेश द्वारा इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए जिसके तहत विद्यालयों में शिक्षकों के अवकाश प्रशिक्षण व अन्य के शिक्षकों की अनुपस्थिति में अतिथि शिक्षकों को यह जिम्मेदारी दी जा सकेगी, ताकि विद्यालय में अध्ययन अध्यापक की सुविधा में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए।

google news

अतिथि शिक्षकों को इसके लिए किया आमंत्रित

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा लगातार शिक्षकों के लिए एक के बाद एक कई फैसले लिए जा रहे हैं। ऐसे में आप अतिथि शिक्षकों के लिए किए जा रहे इस फैसले से काफी खुश नजर आ रहे हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने यह भी निर्धारित कर दिया है कि किस स्थिति में अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ बातें जानना जरूरी है जिसके माध्यम से ही इन शिक्षकों को इसके लिए आमंत्रित किया जा सकता है।

इस स्थिति में अतिथि शिक्षकों को करेंगे आमंत्रित

इसमें सबसे पहले हायर सेकंडरी विद्यालय में प्रभारी संभाल रहे व्याख्याता उच्च माध्यमिक शिक्षा के विषय पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की व्यवस्था की जाए ।सीएम विद्यालयों में उप प्राचार्य का पद संभाल रहे व्याख्याता उच्च माध्यमिक शिक्षक के विषय पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जाए। इस आदेश से अतिथि शिक्षकों की अहमियत और बढ़ जाएगी ।वहीं एक परिसर एक शाला हाईस्कूल में प्रभार संभाल रहे उच्च माध्यमिक शिक्षक उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शिक्षक के विषय पर अतिथि शिक्षक की व्यवस्था की जाए।

शिवराज सरकार इनकी योग्यता के अनुसार इन्हें इन पदों पर तैनात करेंगे ।सरकार ने इनकी योग्यता पर भी भरोसा जताया है और सीएम राजे स्कूल की कमान सौंपने का फैसला कर लिया है। उन्हें डिप्टी प्रिंसिपल के पद पर सदस्य किया जाएगा। इस संबंध में लोक शिक्षण संचनालय की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है।

google news