इंदौर के रेलवे यात्रियों की बल्ले बल्ले, रक्षाबंधन से पहले शुरू होगी ये सुपरफास्ट ट्रेन, इन 10 स्टेशनों पर रूकेगी, देखें शेड्यूल

रेलवे यात्रियों को एक के बाद एक कई सौगात दे रहा है। ऐसे में एक और अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल महामारी के दौर में बंद हुई इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस फिर से शुरू होने जा रही है। बता दें कि इस ट्रेन को अब बदलाव के साथ शुरू कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि इस ट्रेन में नंबर और समय में कुछ बदलाव कर दिया गया है। अगर इस ट्रेन में कोई यात्री सफर करते हैं तो उससे पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें।

google news

7 अगस्त से शुरू होगी इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस

रेलवे के द्वारा समय-समय पर यात्रियों को सुविधा दी जा रही है। वैसे अब इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस फिर से शुरू की जा रही है। यह गाड़ी 7 अगस्त से इंदौर से चलेगी ।इसके बाद करीब 10 स्टेशनों पर रुकती हुई गांधीधाम पहुंचेगी। गांधीधाम से भी यह ट्रेन रवाना होकर वापस इंदौर आएगी। इस ट्रेन के चलने से इंदौर से आवाजाही करने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। अगस्त महीने में रक्षाबंधन का त्यौहार भी आने वाला है ऐसे में यात्रियों को काफी लाभ मिल सकता है।

जानिए इस ट्रेन का समय

जानकारी मिली है कि पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के द्वारा इंदौर से संचालित होने वाली इंदौर गांधीधाम साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की जा रही है ।इस ट्रेन को 7 अगस्त से इंदौर से संचालित किया जाएगा। रात करीब 23ः30 को इंदौर से चलेगी। रतलाम से शुरू होकर देवास उज्जैन रतलाम दाहोद होते हुए प्रति सोमवार को 13ः55 को गांधीधाम पहुंचेगी।

जानिए किन-किन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या नंबर 20935 गांधीधाम इंदौर 8 अगस्त से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को 8ः15 से शुरू होकर दाहोद, मंगलवार, रतलाम, उज्जैन और देवास होते हुए प्रति मंगलवार 8ः55 को इंदौर पहुंच जाएगी। यह दोनों दिशाओं में उज्जैन, देवास ,रतलाम ,दाहोद ,गोधरा, अहमदाबाद समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी ।इस ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 9 स्लीपर और 4 सामान्य श्रेणी के कोच मौजूद रहेंगे।

google news