मध्यप्रदेश के रेलवे यात्रियों की बल्ले बल्ले, इन 10 ट्रेनों मिलेगी ये अतिरिक्त सुविधाएं

अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन समेत कई मंडल के स्टेशनों से चलने वाली 10 ट्रेनों में अगले महीने यानी सितंबर तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। बता दें कि इस समय सभी ट्रेनों में यात्रियों का दबाव अधिक बना हुआ है। अगर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगा दिए जाते हैं तो कंफर्म बर्थ मिल सकेंगी। साथ ही इसका फायदा ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा। अभी देखा जाता है कि कई ट्रेनों में वेटिंग के टिकट नहीं मिल रहे हैं। इन 10 ट्रेनों में रेलवे ने रक्षाबंधन के पहले अतिरिक्त कोच लगाए थे।

google news

इन ट्रेनों में मिलेगी क्लीयर बर्थ की सुविधा

अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आपको बता देते हैं इन ट्रेनों में क्लियर बर्थ की सुविधा मिल रही है। इसमें अमृतसर, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को एक स्लीपर श्रेणी 3 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मिल रही है। इसके अलावा भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 8 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मिलेगी ।इसके अलावा कोरबा अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को एक स्लीपर श्रेणी 1 से 30 सितंबर तक लगाई जाएगी। इसके अलावा बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 4 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लगाई जाएगी ।अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस एक सदी पर श्रेणी 6 से 27 सितंबर तक लगाई जाएगी। दुर्ग अजमेर एक्सप्रेस एक स्वीपर श्रेणी 4 से 25 सितंबर तक लगाई जाएगी। अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस एक स्वीपर श्रेणी 5 से 26 सितंबर तक लगाई जाएगी।

कई ट्रेनों को निरस्त करने का लिया फैसला

इसके अलावा भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है। जानकारी मिली है कि पश्चिम रेलवे भावनगर मंडल के सोमनाथ स्टेशन पर री डेवलपमेंट का काम चल रहा है, जिसकी वजह से गाड़ी संख्या नंबर 11464-11 463 और 1146611465 जबलपुर सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस भी इसमें शामिल की गई है। यह सभी ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से 31 अगस्त से आगामी सूचना तक निरस्त रहेगी, जबकि जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस 2 सितंबर से आगामी सूचना तक स्थान करने वाली गाड़ी जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस वेरावल स्टेशन पर खत्म होगी।

इसके अलावा भोपाल से लखनऊ का सफर करने वाले लोगों के लिए भी एक पूरी खबर सामने आई है। दरअसल भोपाल से लखनऊ आने जाने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है ।मानक नगर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चलने की वजह से गरीब रथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। यह ट्रेन 29 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।इसके अलावा रीवा स्टेशन से रविवार को प्रस्थान करने वाली रीवा उदयपुर सिटी साक्षी के एक्सप्रेस 25 दिसंबर तथा उदयपुर सिटी रीवा 71 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 26 दिसंबर तक कर दी गई है।

google news

जरूर पढ़ें :