निकाय और पंचायत चुनाव के लिए तैयार बीजेपी, मुख्यमंत्री शिवराज सरकार ने की ये बड़ी घोषणा

मध्यप्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंचायत और नगरी निकाय चुनाव करीब-करीब होना तय माना जा रहा है, जल्द ही राज्य निर्वाचन आयुक्त भी चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है जिसे चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। इस बयान के बाद कयास ही लगाए जा रहे हैं कि अब मध्य प्रदेश में पंचायत और नगरी निकाय चुनाव जल्दी हो सकते हैं।

google news

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार चुनाव के लिए तैयार

दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत और नगरी निकाय चुनाव को लेकर कहा कि हम पंचायत और नगरी निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन 27% से अधिक टिकट ओबीसी वर्ग को देकर पूरा न्याय करेंगे। वहीं उनका कहना है वहां मुख्यमंत्री के नाते 27% आरक्षण से अधिक ओबीसी को टिकट मिलेंगे। यह बीजेपी पार्टी का फैसला है। इस बयान के बाद अब मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर सरकार भी तैयार हो चुकी है।

बीजेपी ओबीसी को दिलायेगी न्याय-सीएम

मुख्यमंत्री ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग को घबराने की आवश्यकता नहीं है। इसके साथ ही उनका कहना है कि 27% से अधिक टिकट भारतीय जनता पार्टी के भाई बहनों को देगी इसका फैसला कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रख रहे हैं। मॉडिफिकेशन के लिए हम गए हैं इसकी पूरी तैयारी करा कर आए है। हमने ईमानदार प्रयास किए हैं ओबीसी आयोग ने हमने बनाया है जो ओबीसी कमिशन ने गांव-गांव घूमकर रिपोर्ट तैयार की हमने रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट कि है। हमारा मामला महाराष्ट्र से बिल्कुल अलग है। ओबीसी को न्याय दिलाना है और चुनाव की तैयारी करके जितना भी है इसलिए हमने विदेश की यात्रा रद्द कर दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पाप का पर्दाफाश करने के लिए कल हम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीजेपी पार्टी के प्रयासों की जानकारी देंगे। इसके साथ ही ओबीसी से 3-3 मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी ने दिए हैं। कांग्रेस ने अभी तक ओबीसी से मुख्यमंत्री नहीं दिया है। कांग्रेस के पाप का पर्दाफाश होकर रहेगा।

google news