मुख्यमंत्री शिवराज ने इस योजना का किया शुभारंभ, प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बिलों में बड़ी राहत

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार 2022 में हर वर्ग को राहत देने में लगी है। किसानों के साथ ही अब बिजली उपभोक्ताओं को महामारी के दौरान 31 अगस्त 2020 तक के बिजली बिल माफ करने के आदेश जारी कर दिए है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन बिजली बिलों में राहत देने के लिए ​’राहत योजना’ का शुभारंभ कर दिया है। जिससे प्रदेश भर के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं को 6414 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी। वहीं 8 अप्रैल यानी की शुक्रवार से प्रदेश भर के सभी जिलों में शिविर लगाकर लोगों को राहत दी जायेगी।

google news

8 अप्रैल को लगाया जायेगा शिविर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों महामारी के दौरान 31 अगस्त 2020 तक की बिजली बिलों को माफ करने की घोषणा की थी। वहीं बिजली बिल माफ करने को लेकर एक आदेश भी जारी कर दिया गया था। इसके बाद प्रदेश भर के सभी उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलने वाला है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 7 अप्रैल यानी की गुरुवार को बिजली राहत योजना का शुभारंभ किया है। वहीं इस योजना के तहत सभी जिलों में 8 अप्रैल यानी शुक्रवार को शिविर लगाया जाएगा।

इन उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

बिजली राहत योजना के तहत प्रदेश भर के उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, लेकिन इस योजना का लाभ वहीं उपभोक्ता ले पाएगा जिसके पास 1 किलोवाट तक का कनेक्शन है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं का 31 अगस्त 2020 तक के बिजली बिल माफ कर दी है। वहीं प्रदेश में बात करें तो 1 करोड़ 20 लाख घरेलू उपभोक्ता है इन बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ होने पर काफी लाभ मिलेगा।

वहीं जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक महामारी के दौरान बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है उन्हें इसका लाभ मिलने वाला है। इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल भर दिया है उनका बिजली बिल आगामी महीने के बिल में एडजेस्ट कर लिया जाएगा। बहरहाल इस योजना की वजह से प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और यहां कारगर साबित होगी।

google news