मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लांच की बड़ी योजना, इन युवाओं को मिलेगा 50 लाख तक का लोन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में मंगलवार को ‘उद्यम क्रान्ति योजना’ का शुभारंभ किया है। बता दें कि इस योजना के लांच होने के बाद मध्य प्रदेश के लाखों युवाओं को लाभ मिलेगा। वही शिवराज सरकार के द्वारा लोन की गारंटी और ब्याज पर सब्सिडी सरकार के द्वारा दी जायेगी।

google news

सीएम ने की ये बड़ी घोषणा

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां की प्रदेश में 6000 पुलिसकर्मियों की भर्ती के अलावा करीब 30000 पदों पर अन्य विभागों में भी भर्तियां शुरू की है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

इस तरह युवाओं को मिलेगा लाभ

बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हर महीने रोजगार दिवस मनाया जाता है। इस बार भी रोजगार दिवस मनाया गया था जिसमें कई युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उन्हें रोजगार दिया गया। इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ‘उद्यम क्रान्ति योजना’ का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार दिवस के माध्यम से लोन दिया गया है। वही आगे भी इन युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लोन दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘उद्यम क्रान्ति योजना’ के शुभारंभ के बाद कहा कि युवाओं के लोन की गारंटी सरकार के द्वारा ली गई है। सरकार के द्वारा हर साल 140 करोड़ की बैंक गारंटी ली जाएगी। बता दें कि इस योजना के शुभारंभ के दौरान कई जनप्रतिनिधि और मंत्री मौजूद थे वहीं अब इस योजना के शुभारंभ के बाद प्रदेश भर के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा।

google news

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘उद्यम क्रान्ति योजना’ के तहत 1 लाख से 50 लाख रुपये के लोन उपलब्ध करवाने की बात कही है। वही इस योजना के तहत शिवराज सरकार बैंक गारंटी के साथ 3% ब्याज अनुदान भी देगी। वही बैंक लोन गारंटी अधिकतम 7 साल के लिए सरकार के द्वारा दी जाएगी।