मध्यप्रदेश में जल्द लागू होगी मदरसे में राष्ट्रगान की अनिवार्यता, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहीं ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश में अब मदरसों में भी राष्ट्रगान कराए जाने का मामला सुर्ख़ियों में है। इसी बीच शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान को गाने में किसी भी तरह की समस्या नहीं है। हम पाकिस्तान में गाने का तो नहीं कह रहे हैं हम तो मध्य प्रदेश के अंदर उत्तर प्रदेश के अंदर, वहीं देश के कोने कोने में शिक्षण संस्थान है उसमें राष्ट्रगान गाने का कह रहे हैं। जिससे भारत माता की स्तुति होने के साथ ही जय हो इसमें क्या गलत है। अगर ऐसा हो रहा है तो यह निर्णय स्वागत योग्य है।

google news

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए थे ये संकेत

आपकी जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मदरसों में राष्ट्रगान कराए जाने को लेकर प्रदेश मुख्यालय में बैठक में इस बात के संकेत दिए थे। जिसमें कहा था कि अब राष्ट्रगान सब जगह होना चाहिए। वहीं मदरसे में राष्ट्रगान के ​अनिवार्यता के साथ पत्रकारों के सवाल पर कहा कि यहां विचारणीय बिंदु है। इस पर विचार किया जा सकता है। इसके बाद अब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का यह बयान सामने आया है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार इस पर जल्दी ही निर्णय ले सकती है।

यूपी में मदरसों में राष्ट्रगान की अनिवार्यता

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सभी स्कूलों और मदरसों में राष्ट्रगान के अनिवार्यता कर दी है इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक आदेश जारी कर दिया है जिसका पालन अब सभी जगह किया जा रहा है। जिसके तहत अब मदरसों और स्कूलों में पढ़ाई से पहले राष्ट्रगान होगा इसके बाद ही शिक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा। वहीं मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसों में पढ़ाई से पूर्व राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया है। हालांकि सरकार के इस आदेश के बाद सियासी घमासान भी शुरू हो चुका है कई जगह इस निर्णय का विरोध किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश से शुरू हुए मदरसों में राष्ट्रगान के सुर अब मध्यप्रदेश में भी बजने लगे हैं। यानी कि अब उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश के स्कूलों और मदरसों में राष्ट्रगान के अनिवार्यता हो जाएगी। हालांकि अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह का आदेश जारी नहीं किया गया है लेकिन गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के द्वारा मिले संकेत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के द्वारा दिए गए बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है।

google news