दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस से लोगों के लिए बरसेंगी नौकरियों, मध्यप्रदेश के इन जिलों में बनेगा औद्योगिक कॉरिडोर

केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा राजधानी दिल्ली और मुंबई के बीच कनेक्टिविटी बड़े इसके लिए दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम जोरों से चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसी साल नवंबर तक इसका काम पूरा हो जाएगा, लेकिन इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के बन जाने की वजह से अब मध्य प्रदेश की जनता को काफी फायदा होगा। खासकर मंदसौर जिले में रहने वाले लोगों को इसका काफी लाभ मिलने वाला है, क्योंकि एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए मंदसौर जिले में 640 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध कराई है।

google news
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे

इस जिले ने उपलब्ध कराई 640 हेक्टेयर जमीन

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल फैलाया जा रहा है। इसी बीच दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम जोरों से चल रहा है। दिल्ली एक्सप्रेस वे के बन जाने की वजह से मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गांव को काफी फायदा होने वाला है। बताया जा रहा है कि मंदसौर जिले में 640 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध करवाई गई है जिसमें सड़क किनारेऔद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है जिससे लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे।

इस मामले को लेकर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए मंदसौर के डीएम गौतम सिंह ने कहा कि निवेश और निवेश प्रोत्साहन विभाग ने सर्वे का 700 जमीन मांगी। जिसमें उन्हें 640 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाई गई है। इसके लिए सॉरी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है और जल्द ही यहां पर निवेश के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। यानी कि इस जमीन पर एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे जहां लोगों को रोजगार मिलेगा । इस क्षेत्र का विकास होगा और इंडस्ट्रियल यूनिट, एग्रीकल्चर प्रोडक्शन, लॉजिस्टिक पार्क और फूड प्रोसेसिंग फैसिलिटी बनाई जाएगी। जिससे आगामी समय में यहां निवास करने वाले लोगों को रोजगार मिलेगा ।

एमपी के इन जिलों को मिलेगा लाभ

बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे बनने के बाद दिल्ली और मुंबई की कनेक्टिविटी तो बढ़ेगी ही साथ ही मध्यप्रदेश के झाबुआ, मंदसौर और रतलाम जिले को भी इसका लाभ होगा, क्योंकि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे इन जिलों से होकर गुजर रहा है। इसके साथ ही रतलाम जिले को एक बड़े लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित करने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। जिससे इंडस्ट्री स्थापित होगी और लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे ।

google news