मध्यप्रदेश में ड्राइवर बेटी ने सफलता की हासिल, जज की परीक्षा में 7वीं रैंक लाकर पिता का सपना किया साकार

अगर इंसान में काबिलियत हो तो किसी भी काम को कर सकता है। अब मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक न्यायधीश की कार चलाने वाले ड्राइवर की बेटी ने पहले ही प्रयास में जज की परीक्षा पास सफलता हासिल कर ली है। हम बात कर रहे हैं वंशिका जिन्होंने सिविल जज की परीक्षा पास करते हुए प्रदेश में सातवें रैंक हासिल की है और उनके माता-पिता का नाम रोशन किया है। बेटी के जज बनने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। पिता का सपना था कि की बेटी जज बने और वहां उनका ड्राइवर बनकर उन्हें कोर्ट तक ले जाए।

google news

वंशिका ने हासिल की 7वीं रैंक

दरअसल मध्य प्रदेश के न्यायालय में 252 पदों पर जजों की भर्ती निकाली गई थी जिसमें नीमच जिले की रहने वाली वंशिका गुप्ता ने जज की परीक्षा पास की है। इस परीक्षा में करीब 350 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मंगलवार को ही परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था जिसमें एक नाम वंशिका गुप्ता का भी शामिल था उन्होंने इस परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल की है।

पिता न्यायाधीश की 20 सालों से चला रहे कार

वंशिका गुप्ता के पिता अरविंद गुप्ता जोकि नीमच के न्यायाधीश की कार करीब 20 सालों से चला रहे हैं। वहां अपनी बेटी की सफलता पर काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि जयपुर के एक महाविद्यालय में एलएलबी की पढ़ाई के साथ ही एक कोचिंग संस्थान में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 भर्ती परीक्षा की तैयारी की थी। इसके बाद उन्होंने इस सफलता को हासिल किया है। वहीं वंशिका की मां स्कूल शिक्षिका है इसके साथ ही दादा रमेश चंद गुप्ता न्यायालय में grade-1 रीडर थे। रिटायरमेंट के बाद वर्तमान में मंदसौर में वकालत कर रहे हैं।

पायलट बनना चाहती थी वंशिका

वंशिका ने कहा कि वहां पहले पायलट बनना चाहती थी लेकिन मेरे पिता ने मेरा हौंसला बढ़ाया और मुझे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहें है। इसके बाद कक्षा दसवीं पास करने के बाद मैं पायलट बनना चाहती थी लेकिन जब मैं पिता के साथ कोर्ट पहुंची तो मेरा विचार बदल गया। इसके बाद मैंने जज बनकर अपने पिता के सपने को साकार करने की ठानी उनका सपना पूरा हो गया है।

google news

वहीं अरविंद गुप्ता ने अपनी बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि वहां नीमच जिले के जावेद कस्बे के न्यायाधीश की कार चलाते हैं। बेटी ने जज की परीक्षा पास कर ली है, मुझे मेरी बेटी पर गर्व है। वहीं अब वंशिका जज बन गई है और अब कोर्ट में न्याय करती हुई नजर आएगी।