IAS Story: मध्यप्रदेश के किसान की बेटी ने बिना कोचिंग पास की यूपीएससी, IAS बन बढ़ाया पिता का मान

मध्यप्रदेश IAS: बदलते समय के साथ एजुकेशन का स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। कंपटीशन के इस दौर में युवाओं के बीच कॉन्पिटिटिव एग्जाम को लेकर काफी ज्यादा जुनून देखने को मिलता है। आज ज्यादातर युवा कॉन्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी करते हुए नजर आते हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश में बात की जाए तो भोपाल और इंदौर बड़े एजुकेशन हब बने हुए हैं। जहां पर हजारों की संख्या में कोचिंग संचालित हो रही है। लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो अपने अनुभव और सेल्फ स्टडी के दम पर बड़ी एग्जाम को क्रेक कर देते हैं।

google news
IAS Tapasya Parihar Madhya Pradesh

आज हम आपको एक ऐसी ही बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने देश की सबसे बड़ी एग्जाम कहलाने वाली यूपीएससी को बिना कोचिंग क्लास के ही क्रेक कर दिया है, इसके साथ ही बेटी ने अपने किसान पिता का मान बढ़ाया है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली तपस्या परिहार की जो इन दिनों उन बेटियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है जो कि अच्छी एजुकेशन मिलने के बावजूद भी सफलता को प्राप्त नहीं कर पाती है।

12वीं के बाद की लॉ की पढ़ाई

तपस्या परिहार ने यूपीएससी एग्जाम में 23 रैंक हासिल करते हुए सफलता को प्राप्त किया है। जानकारी के लिए बता दें कि तपस्या ने पहले सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए कोचिंग को ज्वाइन किया था सतत प्रयास के बावजूद भी वह पहले प्रयास में सफल ना हो पाई। ऐसे में उन्होंने अनुभव लेते हुए सेल्फ स्टडी करना चालू कर दिया और जिसके बाद यहां बड़ा मुकाम हासिल किया उनकी एजुकेशन की बात की जाए तो उन्होंने 12वीं के बाद पुणे से वकीलात की पढ़ाई भी की है।

IAS Tapasya Parihar Madhya Pradesh 1

महिला की पढ़ाई करने के बाद भी तपस्या का मन नहीं माना क्योंकि उन्हें और कुछ अच्छा करना था। ऐसे में उन्होंने सिविल सर्विसेज की कोचिंग को ज्वाइन करना सही समझा। लेकिन काफी पमेहनत के बाद भी वह फर्स्ट टाइम में सफल नहीं हो पाई। ऐसे में उन्होंने हार नहीं मानी और सेल्फ स्टडी करना चालू कर दिया। हर स्टूडेंट की एक अपनी पढ़ाई की स्ट्रैटेजी होती है तपस्या परिहार ने नोट्स और पेपर सॉल्विंग पर ज्यादा फोकस किया।

google news

तपस्या ने जमकर पढ़ाई की और हर एक चीज को बारीकी से सीखा उन्होंने पेपर सॉल्व करने के साथ ही काफी अच्छे से रिवीजन भी किया। ऐसे में उन्होंने साल 2017 की UPSC एग्जाम में 23 रैंक हासिल करते हुए आईएएस अफसर बन गई। तपस्या परिहार के पिता किसान हैं जिनका नाम विश्वास परिहार ल है उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में काफी मदद की है उन्हें हर पल सपोर्ट किया है।