मध्यप्रदेश की 50 आंगनवाड़ियों को गोद लेंगे अभिनेता अक्षय कुमार, ट्विट में कर दी ये बड़ी घोषणा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा राजधानी भोपाल से ‘एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी’ अभियान की शुरुआत की गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की गलियों में ठेला धकेल कर लोगों के लिए खिलौने मांगे है। इतना ही नहीं उन्होंने इस अभियान से सभी लोगों के जुड़ने की अपील की है। वहीं अब इस अभियान को बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार का भी समर्थन मिला है। उन्होंने 50 आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने के साथ एक करोड़ का सहयोग देने की घोषणा की है।

google news

आंगनवाड़ी केंद्रों को और भी बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए बुधवार को मुख्यमंत्री राजधानी भोपाल में खुद ठेला लेकर निकल पड़े और बच्चों के लिए शहर की गलियों से खिलौने जुटाए हैं। इस अभियान का उन्होंने अडॉप्ट एंड आंगनवाड़ी नाम दिया है। इस अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता से सहयोग की अपील की है।

इन आंगनवाड़ियों को गोद लेंगे अक्षय कुमार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अडॉप्टेड आंगनवाड़ी अभियान की शुरुआत करते हुए राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन इलाके के स्वामी विवेकानंद चौराहे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कन्या पूजन किया और अभियान की सफलता के लिए प्रार्थना की है। वहीं परिहार चौराहे और महावीर मार्ग होते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठेला लेकर मनसा देवी मंदिर तक पहुंचे जिसमें उनके साथ आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लिया है। इस दौरान आम जनता का भरपूर सहयोग मिला है जिसमें कई लोगों ने कपड़े खिलौने इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित जरूरत चीजें दी है। सीएम ने बताया कि एक्टर अक्षय आंगनवाड़ियों के लिए एक करोड़ का सहयोग देंगे और 50 आंगनवाड़ियों को गोद लेंगे।

दरअसल अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान सर, मुझे खुशी होगी, अगर मैं किसी तरह आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं। यह एक बेहतरीन पहल है और मैं आपको इसके लिए बधाई देने के साथ शुक्रिया अदा भी करता हूं। मुख्यमंत्री ने बताया वह आंगनवाड़ियों के लिए एक करोड़ का सहयोग देंगे और 50 आंगनवाड़ियों को गोद लेंगे। सीएम ने भी एक्टर अक्षय कुमार को जवाब में लिखा कि अक्षय, आप हमेशा ही सामाजिक और खासकर बच्चों से जुड़े कार्यों में बढ़चढ़कर सहयोग करते हैं। आपका हमें सदैव पुनीत कार्यों में सहयोग मिला है। आप, हम और सब मिलकर प्रयास करेंगे और मुझे विश्वास है कि बच्चों की उन्नति का यह पवित्र संकल्प भी सहज ही सिद्ध होगा।

google news