शिवराज सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, इन कर्मचारियों के DA में की 25 फीसदी की बढ़ोतरी, जानिए कब मिलेगा लाभ

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अब छठवां वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है जिसका लाभ अप्रैल महीने में मार्च महीने के वेतन के साथ मिलेगा। बता दें कि इससे पहले सातवें वेतन पाने वाले कर्मचारियों को डीए 11 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत तक किया गया था। वहीं छठवें वेतनमान के कर्मचारी कई दिनों से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। आखिरकार शिवराज सरकार ने इनकी मांगों को मानते हुए महंगाई भत्ते में वृद्धि कर दी है।

google news

कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में की बढ़ोतरी

दरअसल मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार 2022 में हर वर्ग को राहत दे रही है। इससे पहले किसानों और आवास हितग्राहियों के लिए बड़ी राहत देने घोषणा की थी। अब मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को छठे वेतनमान में महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी कर दी गई है। 1 मार्च 2022 से महंगाई भत्ते की दर में बढ़ोतरी की गई है जिसका लाभ कर्मचारियों को अप्रैल से मिलेगा। इसके संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी करते हुए इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि इससे पहले छठे वेतनमान शासकीय कर्मचारियों को 171% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, लेकिन अब महंगाई दर में बढ़ोतरी के निर्णय से कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की दर 196 प्रतिशत हो जाएगी । बता दें कि इससे पहले सातवें वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों को पहले 11 फ़ीसदी डीए मिलता था, लेकिन इसे बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया था। वहीं अब छठे वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों का भी महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है जिसका लाभ उन्हें अप्रैल महीने में मिलेगा।

वहीं मध्यप्रदेश में अभी तक पेंशनरों को लेकर किसी भी तरह का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इसको लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को एक पत्र भेजा गया है। हालांकि इस पत्र में अभी तक किसी भी तरह की कोई सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन जल्दी ही मध्य प्रदेश के पेंशनरों को भी लाभ मिलने का अनुमान है। वर्तमान की बात करें तो पेंशनरों को 17 फीसद की दर से महंगाई राहत दी जा रही है।

google news