मध्यप्रदेश में किसान की बेटी ने रचा कीर्तिमान, मिक्स बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, अब इसकी तैयारी

महाराष्ट्र के पुणे में मिक्स बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें 21 साल की बेटी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि बुढार के पास छोटे से गांव लालपुर की रहने वाली गीतांजलि गुप्ता ने 4, 6 जून को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कमाल किया है। इन्होंने 64 किलो वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत कर अपने माता पिता के साथ ही मध्य प्रदेश का नाम भी रोशन किया है।

google news

इस कोचिंग संस्थान से ली ट्रेनिंग

बता दें कि गीतांजलि गुप्ता बुढार के एनडीसी कॉलेज में एमबीए सेकंड सेमेस्टर में पढ़ रही है। उनके पिता एक किसान हैं। वहीं गीतांजलि ने रायजिन स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन से ट्रेनिंग ले रही है। इनको ट्रेनिंग कोच अंशुमान सिंह ने दी है। गीतांजलि की उपलब्धि पर परिजनों समेत शिक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

किसान की बेटी ने किया ये कमाल

इस मामले में कोच अंशुमान सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि गीतांजलि के पिता एक छोटे से किसान हैं। बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया है। उन्होंने कहा कि मुझे बताते हुए काफी हर्ष हो रहा है। इतनी मुश्किलों के बावजूद अब किसान की बेटी ने गोल्ड मेडल जीत कर वर्ल्ड चैंपियनशिप में जगह पक्की की है। मिक्स बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप नवंबर तक आयोजित होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नेपाल में मिक्स बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन नवंबर में किया जाएगा। इसके लिए इस चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली गीतांजलि गुप्ता की जगह पक्की हो चुकी है। मिक्स बॉक्सिंग नेशनल चैंपियनशिप में इस बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही अब गीतांजलि गुप्ता वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के लिए तैयारी में लगी है।

google news